ENG | HINDI

सपना गेंदबाज बनने का लेकर आये थे लेकिन बन गए महान बल्‍लेबाज!

बल्‍लेबाज

कैमरून व्‍हाइट-

बड़े शॉट लगाने के लिए माने-जाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी अपने करियर की शुरूआत एक लेग स्पिनर के रूप में की थी। एक स्पिनर के रूप में उन्‍होंने चार टेस्‍ट खेले और सिर्फ पांच विकेट ही हासिल कर सके। बल्‍ले से उन्‍होंने 146 रन का योगदान दिया। फिर कैमरून ने अपनी बल्‍लेबाजी पर काम किया और देखते ही देखते 88 वन-डे में दो शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2037 रन बना डाले। उन्‍होंने 47 टी-20 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 984 रन बनाए। इसके अलावा कैमरून व्‍हाइट ने वन-डे में 12 विकेट और टी-20 मैचों में एक विकेट हासिल किया।

cameron-white

रोहित शर्मा ने हाल ही में बयान दिया था कि वह अब मध्‍यम तेज गेंदबाजी का अभ्‍यास करना चाह रहे हैं ताकि टीम में ऑलराउंडर की कमी की भरपाई कर सके।

रो‍हित ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप में शुरू की थी। टीम हित के लिए वे अपनी शैली बदलने को तैयार हैं। मगर कई दिग्‍गज क्रिकेटरों की राय है कि रोहित बेहतर बल्‍लेबाज हैं और उन्‍हें इसी पर ध्‍यान लगाना चाहिए।

इसे आधार बनाते हुए हमने उन चुनिंदा क्रिकेटरों की पड़ताल की जिन्‍होंने अपने करियर एक गेंदबाज के रूप में शुरू किए और आगे चलकर विश्‍व स्‍तरीय बल्‍लेबाज बने।

1 2 3 4 5 6 7 8