ENG | HINDI

सपना गेंदबाज बनने का लेकर आये थे लेकिन बन गए महान बल्‍लेबाज!

बल्‍लेबाज

स्‍टीवन स्मिथ-

माइकल क्‍लार्क के संन्‍यास के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कमान इस युवा खिलाड़ी के हाथों में आ गई है। स्मिथ ने अपने करियर में अब तक 33 टेस्‍ट खेले और 11 शतक व 12 अर्धशतकों की मदद से 3095 रन बनाए। वन-डे में स्मिथ ने 64 मैचों में 4 शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत 1726 रन बनाए। 26 वर्षीय स्मिथ की ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में एंट्री ही विवादित रही। उन्‍हें विशेषज्ञ लेग स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया। 2010-11 एशेज सीरीज में उन्‍होंने बल्‍ले और गेंद दोनों से अपना जल्‍वा बिखेरा। इसके बाद स्मिथ ने अपनी बल्‍लेबाजी पर खूब ध्‍यान दिया और हाल ही में बल्‍लेबाजों की सूची में शीर्ष स्‍थान हासिल किया था। अब वह विशेषज्ञ गेंदबाज नहीं बल्कि बल्‍लेबाज कहलाते
हैं।

steve-smith

1 2 3 4 5 6 7 8