ENG | HINDI

सपना गेंदबाज बनने का लेकर आये थे लेकिन बन गए महान बल्‍लेबाज!

बल्‍लेबाज

रोहित शर्मा-

भारतीय टीम में इन्‍हें सबसे प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज माना जाता है। अरे भाई क्‍यों न माना जाएगा, आखिर यह विश्‍व में एकमात्र बल्‍लेबाज हैं जिनके खाते में अंतरराष्‍ट्रीय वन-डे मैचों में दो दोहरे शतक जमा हैं। पाकिस्‍तान के दिग्‍गज बल्‍लेबाज इंजमाम उल हक की तरह रोहित भी लेजी शॉट खेलने में माहिर माने जाते हैं। रोहित ने 14 टेस्‍ट में दो शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत 870 रन बनाए। वहीं रोहित ने 138 वन-डे में सात शतक और 26 अर्धशतकों की बदौलत 4312 रन बनाए। टी-20 में भी रोहित की बल्‍लेबाज शानदार रही। 42 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 739 रन बनाए। रोहित ने भी अपने करियर की शुरुआत एक विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर के रूप में की थी। अब बताइए दो दोहरे शतक जड़ने वाला इंसान अगर गेंदबाज होता तो… उसकी प्रतिभा का ऐसा कमाल देखने को मिलता। रोहित ने टेस्‍ट में दो तथा वन-डे में 8 व टी-20 में सिर्फ एक विकेट लिया।

rohit-sharma

1 2 3 4 5 6 7 8