ENG | HINDI

सपना गेंदबाज बनने का लेकर आये थे लेकिन बन गए महान बल्‍लेबाज!

बल्‍लेबाज

केविन पीटरसन-

स्विच हिट के आविष्‍कारक। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में माहिर। 2005 एशेज सीरीज के हीरो। शेन वॉर्न और ब्रेट ली की धज्जियां उड़ाने वाले आक्रामक बल्‍लेबाज हैं इंग्‍लैंड के केविन पीटरसन। पीटरसन को महान बल्‍लेबाज कहने में कोई संदेह नहीं है। 104 टेस्‍ट में 23 शतक और 35 अर्धशतकों की बदौलत 8181 रन। 136 वन-डे में 25 अर्धशतक और 9 शतकों की बदौलत 4440 रन। आकंड़े खुद पीटरसन की बल्‍लेबाजी की गाथा बयान करते हैं। मगर आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि पीटरसन ने विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी गेंदबाजी से हालांकि उनका लगाव नहीं हटा और टेस्‍ट व वन-डे को मिलाकर उन्‍होंने कुल 17 विकेट हासिल किए। अब आप ही सोचिए कि अगर केपी विशेषज्ञ गेंदबाज होते तो इतनी मनोरंजक पारियां देखने से नहीं चूक जाते।

kevin-pieterse

1 2 3 4 5 6 7 8