ENG | HINDI

सपना गेंदबाज बनने का लेकर आये थे लेकिन बन गए महान बल्‍लेबाज!

बल्‍लेबाज

नासिर हुसैन-

इंग्‍लैंड के महान कप्‍तानों में से एक भारतीय मूल के खिलाड़ी नासिर हुसैन को तीसरे क्रम पर बल्‍लेबाजी करने का विशेषज्ञ माना जाता था। अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में नासिर की बल्‍लेबाजी के लोग दीवाने थे। उनके हाथ और आंखों का तालमेल बहुत बेहतर था। उन्‍होंने अपने करियर में 96 टेस्‍ट खेले और 14 शतक, 33 अर्धशतक की मदद तथा 36.48 की औसत से 5764 रन बनाए। वन-डे में नासिर ने 88 मैच खेले जिसमें 30.29 की औसत से तथा 16 अर्धशतक व एक शतक की मदद से 2332 रन बनाए। अब इस भरोसेमंद बल्‍लेबाज के बारे में जानिए। इन्‍होंने अपना करियर के एक लेग स्पिनर के रूप में शुरू किया था। मजेदार बात यह रही कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उन्‍हें बहुत ही कम गेंदबाजी करते देखा गया। अच्‍छी ही हुआ न कि हुसैन ने अपनी बल्‍लेबाजी पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया और विश्‍व स्‍तर पर नाम किया।

nasser-hussain

1 2 3 4 5 6 7 8