विशेष

बाज़ारों में बिखर रही है ईद की रौनक, इन चीज़ों की है बहुत डिमांड

ईद की शॉपिंग – रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में ईद का मुबारक मौका भी बस आने ही वाला है।

रमजान के आखिरी हफ्ते में बाज़ारों की रौनक भी देखते ही बन रहा है।

हर गली, हर दुकान पर कही ईद की शॉपिंग के लिए डिस्काउंट चल रहा है तो कही ईद के मौके पर ख़ास चीज़ों की भरमार है। लोग भी अपने पूरे परिवार के साथ ईद की शॉपिंग कर रहे हैं इसलिए मार्केट मे चहलकदमी भी देखने को मिल रही है। कपड़ों से लेकर जूते तक, खाने-पीने के सामान से लेकर घर सजाने के सामान तक, लोग बड़े जोश के साथ हर तरह की चीज़े खरीद रहे हैं।

ग्राहकों को रिझाने के लिए कईं जगह ईद की शॉपिंग छूट और आकर्षक गिफ्ट्स के ऑफर भी नज़र आ रहे हैं।

ईद की शॉपिंग –

यूं तो सभी अपने बजट और ज़रूरत के हिसाब से इस पाक मौके के लिए शॉपिंग कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनकी बिक्री ईद के दिनों में खूब बढ़ गई है। आइए आपको बताते हैं कि ईद के मौके पर बाज़ार मे किन चीज़ों की डिमांड बढ़ गई है।

कपड़ों और साज श्रंगार के सामान की बढ़ी है डिमांड- ईद के आने में कुछ ही दिन बचे हैं और सभी ईद की खरीददारी में जुट गए हैं। कपडे से लेकर साज श्रंगार के सामान तक, सभी की ब्रिकी बढ़ गई है। पूरे परिवार के लिए कपड़ों की शॉपिंग तो ईद के मौके पर की ही जाती है लेकिन इसके साथ ही इस मौके पर महिलाएं साज-श्रंगार का सामान और खासकर चूड़ियां खरीद रही हैं। चूड़ी की दुकाने इन दिनों गुलज़ार रहती हैं। देर रात तक कपड़ों और चूड़ी की दुकान पर लोगो की भीड़ नज़र आती है।

ईद की मीठी सेवईं, वाह क्या कहना  !-  ईद के लिए अपनी पसंद की सेवईं भी खरीदना नहीं भूल रहे हैं। आखिर ईद का खास मौका बिना मीठी सेवईं के कहा पूरा हो सकता है और इस मौके को और खास बनाने के लिए बाज़ार में इन दिनों अलग-अलग वैरायटी की सेवईं उपलब्ध हैं।  जीरो नंबर वाली भुनी हुई सेवईं की इन दिनों खास डिमांड है। दरअसल, ये सेवईं बेहद महीन होती है और बड़ी ही आसानी से घुल जाती है और यही इसकी खासियत होती है।

हिना का रंग ना चढ़े तब तक क्या मज़ा- ईद का मौका करीब आते ही हिना भी अपना रंग बिखेर रही है। चूड़ी और दुपट्टों के साथ बाज़ार में मेंदही की दुकाने भी महिलाओं से घिरी हुई हैं।  अरबी से लेकर जालीवाली हर तरह की डिजाइन बनाने में माहिर कारीगरों के साथ, मेंहदी के डिजाइन बनाने के लिए कईं स्टॉल्स और दुकानें बाज़ार में उपलब्ध हैं।

डिजाइनर कुर्ता-पायजामा भी है ट्रेंड में- चिकन की कढ़ाई, नेटवाले कुर्ते, प्रिटेंड, रंगीन कुर्ते  लखनवी, आस्तीनदार कुर्ते ,डबल पॉकेट वाले शॉर्ट कुर्ते और गोल दामनवाले सलमान फेम कुर्ते, जी हां, ये वो अलग-अलग प्रकार के कुर्ते हैं जो इन दिनों मार्केट में उपलब्ध हैं और लोग इन्हे खरीद रहे हैं।

इत्र है लाजवाब- ईद के मौके पर बाज़ार में इत्र की भी खूब डिमांड है और इत्र की दुकाने भी इन दिनों गुलज़ार हैं। गुलाब , चंपा, गिल, हीना, केवड़ा, कदंबा, शमामा, हरसिंगार, गुलहिना, चंदन, बेला, चमेली, लीची, ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी और पायन एपल कईं तरह के इत्र बाजा़र में उपलब्ध हैं।

उम्मीद हैं आप सभी भी अपने परिवार के साथ ईद की शॉपिंग का लुत्फ उठा रहे होंगे और इस मुबारक और पाक मौके को और खास बनाने की तैयारियों में जुटे होंगे। आपको हमारी तरफ से भी ईद मुबारक !

Deepika Bhatnagar

Share
Published by
Deepika Bhatnagar

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago