कैरियर

जानिए 2009-2013 के आईआईटी टॉपर अब क्या कर रहे हैं?

आईआईटी टॉपर – आईआईटी में जाने का सपना हर बच्चे का होता है और हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा आईआईटी में पढ़ें। लेकिन मां-बाप ये समझते नहीं है और बच्चों पर प्रेशर डालते रहते हैं। जबकि हर बच्चा भी आईआईटी से पास आउट होना चाहता है।
आखिर ऐसा क्यों?

क्योंकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। इसलिए आज हम जानते हैं कि 2009-2013 के आईआईटी टॉपर क्या कर रहे हैं।

आईआईटी टॉपर –

नितिन जैन (2009)

नितिन जैन 2009 आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के टॉपर हैं। ये फिलहाल अमेरिका में गूगल के कर्मचारी हैं और सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं। हाल ही में इन्होंने फिट-ज़ी के खिलाफ केस किया है। जरअसल फिट-ज़ी ने उनसे बिना बात किए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया था। जिसके कारण नितिन ने फिट-ज़ी के खिलाफ 5.85 करोड़ रुपये का केस किया है।
इन्होंने कैम्पस प्लेज़मेंट के दौरान ही ट्विटर से जॉब ऑफिर मिला था।

अनुमुला जितेंदर रेड्डी (2010)

इन्होंने आईआईटी बॉम्बे से अपना बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में कम्पलीट किया था। इन्होंने अपना मास्टर Caltech से किया। अभी ये स्विट्ज़रलैंड के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरोइंफोर्मेटिक्स में पीएचडी कर रहे हैं।

इमादी प्रुधवीतेज (2011)

साल 2011 में इमादी प्रुधवीतेज आईआईटी टॉपर बने थे। जिसके बाद इन्होंने सैमसंग में 1 करोड़ की जॉब एक्सेप्ट की। इनकी ये जॉब साउथ कोरिया में थी। जिसके बाद इन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और यूपीएससी के लिए तैयारी की। औऱ पहले बार ही यूपीएसी क्रैक कर के टॉप 50 में आ गए। इस साल जारी हुए 2017 के यूपीएससी में इन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग 24 हासिल की है।

अर्पित अग्रवाल (2012)

साल 2012 के आईआईटी टॉपर अर्पित अग्रवाल फिलहाल टावर रिसर्च कैपिटल में कार्यरत है। इन्होंने आईआईटी की तैयारी के दौरान काफी मेहनत की थी। दो साल तक इन्होंने कोई भी सोशल गैदरिंग अटेंड नहीं की थी जिसमें इनके माता-पिता ने भी इनका काफी साथ दिया था। इनके अनुसार पढ़ाई करने के साथ ही छोटे-छोटे ब्रेक लेना भी जरूरी था।

पल्लेरला रेड्डी (2013)

साल 2013 की आईआईटी टॉपर पल्लेरला रेड्डी माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत हैं। इन्होंने कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग से अपना बीटेक कम्पलीट किया। इनका सपना रोबोटिक टेक्नोलॉजी ज्वॉयन करना है। इन्होंने पहले अमेरिकन एक्सप्रेस ज्वॉयन किया था और बाद में माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉयन कर लिया जहां वे अब भी कार्यरत हैं।

आईआईटी टॉपर – विवरण से समझा जा सकता है कि आईआईटी कर हर बच्चे का भविष्य बन जाता है। इसलिए हर किसी के मां-बाप अपने बच्चे को आईआईटी की तैयारी जरूर करवाते हैं।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago