ENG | HINDI

अगर आपने भी 2017 में रखें हैं ये पासवर्ड तो तुरंत बदल दें !

सबसे खराब पासवर्ड

सबसे खराब पासवर्ड – डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेकर किसी भी तरह के सोशल मीडिया अकाउंट तक के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में कई लोग अपने नाम या डेट ऑफ बर्थ से जुड़े पासवर्ड का ही इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे पासवर्ड को हैक कर यूज़र की पर्सनल डिटेल निकालना बेहद आसान हो जाता है।

इंटरनेट पासवर्ड सिक्‍योरिटी और डाटा सेफ्टी के लिए काम करने वाली स्‍प्‍लैशडाटा कंपनी ने हर साल की तरह इस साल 2017 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्‍ट जारी की है।

तो चलिए एक नज़र डालते हैं इस‍ लिस्‍ट में शामिल सबसे खराब पासवर्ड पर जिन्‍हें अगर आपने भी रखा है तो तुरंत बदल दें।

सबसे खराब पासवर्ड –

  • इस लिस्‍ट में सबसे पहले नंबर पर है 123456 पासवर्ड। साल 2016 में भी खराब पासवर्ड की लिस्‍ट में यही पासवर्ड सबस पहले नंबर पर था।
  • आसानी से हैक किए जाने वाले पासवर्ड में दूसरे नंबर पर है password शब्‍द। इसका मतलब है कि साल 2017 में लोगों ने अपने पासवर्ड के रूप में खुद password शब्‍द का ही इस्‍तेमाल किया है।
  • हैकर्स के लिए सबसे आसाना और सुविधाजनक पासवर्ड है 12345678। पिछली बार ये पासवर्ड लिस्‍ट में चौथे नंबर पर था लेकिन इस बार तीसरे नंबर पर आ गया है।
  • कंप्‍यूटर कीबोर्ड Qwerty फॉर्मेट में होता है और साल 2017 में लोगों द्वारा इस्‍तेमाल किए गए सबसे कमज़ोर पासवर्ड में से एक ये भी है।

  • इस लिस्‍ट में पांचवे नंबर पर 12345 पासवर्ड है। इसे देखकर लगता है कि लोग कितने आसान और एक-दूसरे से मिलते-जुलते पासवर्ड रखते हैं।
  • इसके बाद नंबर आता है 123456789 पासवर्ड। ये लिस्‍ट में छठे नंबर पर आता है। इस पासवर्ड के हैक होने का खतरा सबसे ज्‍यादा रहता है।
  • इस लिस्‍ट में एक नया पासवर्ड भी शामिल हुआ है जोकि letmein है। इसे भी सबसे खतरनाक पासवर्ड की लिस्‍ट में रखा गया है।
  • अब आठवें नंबर पर 1234567 पासवर्ड आता है। लोग बड़ी संख्‍या में ये पासवर्ड भी रखते हैं।
  • अब तक आपने football नाम सिर्फ खेल में ही सुना होगा लेकिन अब लोग इस शब्‍द का इस्‍तेमाल पासवर्ड रखने में भी करने लगे हैं। football पासवर्ड भी खतरे की घंटी है जिसे तुरंत बदल देना चाहिए।
  • इस लिस्‍ट में सबसे खराब पासवर्ड iloveyou को माना गया है। ये पासवर्ड इस लिस्‍ट में 10वें नंबर पर आता है। आपको बता दें‍ कि यह पासवर्ड इस लिस्‍ट में पहली बार शामिल हुआ है।

अब तो आप जान ही गए होंगें साल 2017 के सबसे खराब पासवर्ड क्‍या हैं। अगर आपने भी ऐसा कोई पासवर्ड रखा है तो उसे तुरंत बदल दें वरना आपका अकाउंट हैक हो सकता है। बेहतर होगा कि 2017 में की गई गलती आप दोबारा ना दोहराएं और सेफ रहें।

ये है सबसे खराब पासवर्ड –  आप भी जानते होंगें कि पासवर्ड कितना जरूरी और सेफ रखने वाली चीज़ हैं। अगर आपने कुछ भी आसान सा पासवर्ड रख दिया तो हैकर बड़ी आसानी से इसे हैक कर आपकी पर्सनल डिटेल्‍स निकालकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं या फिर आपको किसी स्‍कैम में फंसा सकते हैं। अगर किसी ने आपके बैंक अकाउंट या डिजीटल पेमेंट कार्ड का पासवर्ड हैक कर लिया तो आपको पैसों का नुकसान भी हो सकता है इसलिए तुरंत ऐसे पासवर्ड बदल दें।