विशेष

अनोखी शादी जहां दुल्हा-दुल्हन दोनों बारात लेकर पहुंचे और जमकर ठुमके भी लगाये

अनोखी शादी – शादी में दुल्हा तो बारात लेकर आता है, लेकिन क्या कभी सुना है कि दुल्हन बारात लेकर आई है.

शायद नहीं, लेकिन बदलते वक्त के साथ ये बदलाव हुआ है और ऐसा हुआ है मध्यप्रदेश के सागर शहर में. इस छोटे से शहर की एक लड़की ने जो काम किया है वो हर किसी के लिए मिसाल बन गया.

इस लड़की ने अनोखे ढंग से शादी की जहां दुल्हे के साथ ही वो खुद भी बारात लेकर पहुंच गई और दुल्हा-दुल्हन बारात लेकर शादी के मंडप तक साथ पहुंचे.

अनोखी शादी ने शादी से जुड़ी सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ा है आकांक्षा साहू ने जो मध्यप्रदेश के बिजली विभाग में असिस्टेंट मैनेजर हैं. ऐसे में उन्हें इंजीनियर दुल्हन कहना गलत भी नहीं होगा. आकांक्षा की बारात किसी सपनों की बारात से कम नहीं थी. उसमें डीजे, बैंड-बाजे, नाच-गाना, दूधिया रोशनी, बग्घी और वो सब कुछ था जो किसी शानदार बरात में होना चाहिए. उनके पिता ने अपनी बेटी के इस खास मौके को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

एक ही मंडप पर दुल्हन आकांक्षा और उनके हमसफर अभिषेक की बारातें पहुंची थीं. ये शायद सागर में पहला मौका था, जब दूल्हा और दुल्हन दोनों बरात लेकर आए थे. आमतौर पर शादियों में दुल्हन शर्माती हुई मंडप तक पहुँचती है मगर इस शादी में नजारा ही कुछ और था. जब बारातें मंडप के बाहर पहुंचीं तो एक और परंपरा को तोड़ते हुए दुल्हन ने दूल्हे के साथ जमकर डांस किया.

आकांक्षा की बारात निकालने का सपना जनपद पंचायत में सब-इंजीनियर उनके पिता रमेश कुमार साहू का था. वे हमेशा आकांक्षा से कहा करते थे कि वे इस तरह उनकी शादी करेंगे. आकांक्षा ने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा वाकई मुमकिन है क्योंकि शादी एक परिवार का नहीं बल्कि दो परिवारों का मेल होती है. आकांक्षा जिस परिवार की दुल्हन बनी, उस परिवार से भी उनके पिता को पूरा साथ मिला. जब आकांक्षा के पिता ने उनके सामने ये बात रखी, वे इसके लिए ख़ुशी-ख़ुशी राजी हो गए.

आकांक्षा के समाज में लोग चाहते थे कि रमेश कुमार के घर एक बेटा हो मगर भगवान ने उन्हें तीन बेटियां नवाजीं. आज भी समाज में बेटियों को बेटों के मुकाबले कमजोर समझा जाता है मगर उन्होंने अपनी बेटियों को कभी कमजोर नहीं समझा. उन्होंने अपनी बेटियों की परवरिश बेटों की तरह ही की है. उनका मानना है कि जब मेरी बेटी किसी लड़के से कम नहीं है तो उसकी बारात निकालने में क्या हर्ज़ है? वे अपनी बाकी दो बेटियों की शादी भी इसी तरह करना चाहते हैं.

आकांक्षा की माँ कहती हैं कि आजकल के बेटे सेटल हो जाने पर अपने माँ-बाप की इज्जत करना छोड़ देते हैं, उन्हें वृद्धाश्रम भेज देते हैं, मगर उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है क्योंकि वो किसी भी मामले में एक आदर्श बेटे से कम नहीं है. वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें आकांक्षा के जैसी बेटी मिली. ये एक शादी ही नहीं बल्कि मिसाल है जो हमें एक नहीं कई सबक सिखाती है.

ये है अनोखी शादी – यदि समाज में सब बेटियों को बराबर का दर्जा देने लगे तो वो दिन दूर नहीं कि जब लड़कियां लड़कों से हर मामले में आगे होंगी.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago