विशेष

ये कछुआ पैसा देता नहीं बल्कि खाता है

कछुआ जो पैसा खाता था – घर में पैसा आने के लिए हर उपाय किया जाता है.

शहरी घरों में तो वास्तु से ज़्यादा फेंगशुई  की बातों का अनुकरण किया जाता है.

फेंगशुई में बताए गए सभी बातों का पालन करके शहरी लोग सुखी जीवन की कामना करते हैं. इसी के अनुसार घर में अगर कछुए की प्रतिमा राखी जाए तो उससे पैसा आता है. आपने भी कई घरों में ये देखा होगा की छोटे से बर्तन में पानी भरकर उसमें कछुआ रखा रहता है. ऐसा लोग इसलिए करते हैं, क्योंकि इससे घर में पैसा आता है.

फेंगशुई में इस बात की पुष्टि की गई है कि अगर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं तो ऐसा करें. इससे जल्द ही बिगड़ी हुई स्थिति ठीक हो जाती है और पैसा आता है.

अब ये सच है या नहीं ये तो पता नहीं, लेकिन एक बात तो साफ़ है कि ऐसी मान्यता है कि घर में कछुए को रखने से पैसा आता है. कई लोग जीवित कछुआ भी रखते हैं. वो उसे बड़े से टब में पानी भरकर रखते हैं. इसका सीधा सा अर्थ ये हुआ कि कछुआ पैसा का श्रोत है. इससे पैसा आता है, लेकिन आज हम आपको जिस कछुए के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कछुआ जो पैसा खाता था.

कछुआ जो पैसा खाता था – जी हाँ, बिलकुल सही सुन रहे हैं आप. विदेश में एक ऐसे कछुए को पकड़ा गया है, जिसके पेट से कई कई सिक्के निकालें. ये खबर है थाईलैंड की. यहाँ मान्यता है कि कछुए पर सिक्के फेंकने से उम्र लंबी होती है. लोग पानी में कछुए के ऊपर सिक्के फेंकते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है और इससे पैसे आते हैं. अपनी मान्यता के अनुसार ये लोग सिक्के फेंकते रहे. इससे ये कछुआ सिक्कों को खाता गया. वो पानी में फेंके सिक्कों को खा जाता था.

कुछ महीनों के बाद जब वहां के रख रखाव वालों की नज़र गई तो पता चला कि एक कछुआ जो अब ठीक तरह से तैर नहीं पा रहा है अचानक से बहुत मोटा हो गया है. तुरंत एक पशु चिकित्सक को बुलाया गया और कछुए को उन्हें दिखाया गया. जांच में पता चला कि कछुए के पेट में सिक्के है. पेट में सिक्कों का भार बढ़ने की वजह से कछुए के पेट का निचला हिस्सा फटने लगा था. डॉक्टरों ने ये फैसला लिया कि अब कछुए का ऑपरेशन किया जाए.

कछुए को अस्पताल  में भर्ती किया गया. उसे बचाने के लिए यह ऑपरेशन जरूरी था. ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन करीब 7 घंटे तक चला था. ओमसिन को बैंकॉक के श्रीराचा में स्थित एक संरक्षण केन्द्र में रखा गया था. यह बैंकाक के पूर्वी हिस्से में स्थित है. इस कछुए का सही तरह से ऑपरेशन हो गया और अब वो स्वस्थ है. पशु चिकित्सकों ने करीब सात घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर एक मादा कछुए की जान बचा ली. इस छोटे से जीव की जान बच गई.

डॉक्टरों ने बताया कि कछुए के पेट से 900 से अधिक सिक्के निकाले गए हैं. इसका मतलब ये हुआ कि सिक्के फेंकना भले ही वहां के लोग शुभ मानते थे, लेकिन इससे एक कछुए की जन मुश्किल में पड़ गई.

ये है वो कछुआ जो पैसा खाता था – हमारे यहाँ भी नदियों में सिक्के फेंकने की प्रथा है. ऐसा करना जीवों के लिए ठीक नहीं. आप ऐसा करने से बचें.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago