यात्रा और खान-पान

टनल ऑफ लव यानि प्यार की सुरंग दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है

टनल ऑफ लव यानि प्यार की सुरंग दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है.

इस प्यार की सुरंग के बीचों- बिच रेल पटरी गुजराती है. कहते है कि सुरंग बीच से दो भागों में बटी हुई है. सुरंग के एक छोर पर प्लाईवुड का कारखाना है, जहां का माल लेकर रेलगाड़ी इस हरी-भरी सुरंग से दिन में 3 बार गुज़रती हैं.  लेकिन दूसरी छोर कहाँ जाती है, किसी को कोई आईडिया नहीं है.

टनल ऑफ़ लव पश्चिमी यूक्रेन में है.

प्यार की सुरंग की लम्बाई करीबा 3 किलोमीटर है. इस टनल के बारे में सिर्फ स्थानीय लोग ही जानते थे, लेकिन सोशल मीडिया ने इस खूबसूरत जन्नत भरी जगह को दुनियाभर में लोकप्रिय कर दिया है. आज इस टनल के लाखों लोग दीवाने हो रहे है.

दरअसल प्यार की सुरंग एक रेलवे ट्रैक है, जिसके इर्द-गिर्द लगे ढेर सारे पेड़ के चलते ये किसी सुरंग जैसी नज़र आती हैं. ये खूबसूरत कुदरती ढांचा किसी का भी मन मोह लेता है.यह हर साल लाखों लोगो अपने प्यार का इजहार करने आते है. ये सुरंग गर्मियों में धुप के कारण हल्की भूरी रंग में नज़र आती है.तो वही बसंत आते आते ये टनल पूरी हरी हो जाती है तब ये जगह जन्नत से कम नहीं लगती.लेकिन सर्दिया आते ही ये टनल सफ़ेद बर्फ की चादर ओढ़ लती है. तीनों रंग में टनल खूबसूरत दिखता है.

इस प्यार की सुरंग के बारे में लोगों को कैसे पता चल ? और कैसे ये जगह दुनिया की सबसे रोमांस वाली जगहों में शुमार हो गई?

साल 2009 तक इस जगह के बारे में सिर्फ़ स्थानीय लोग ही जानते थे. लेकिन एक बार एक फोटोग्राफर ने नवविवाहित जोड़े की अलग-अलग जगह पर तस्वीरें खींच रहा था. जिसमें ये जगह में शामिल थी. उसने इस टनल में अलग अलग एंगल से फोटोज़ ली थी. जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते  ही फोटोज़ वायरल होने लग और तभी टनल ऑफ लव यानी प्यार की ये सुरंग दुनिया भर में मशहूर हो गई.

इस सुरंग बनाने के पीछे भी रोचक कहानी है.

कहते हैं कि अमरीका और सोवियत संघ के शीत युद्ध के दौर में यहां एक सैन्य अड्डा हुआ करता था. सैन्य अभियानों को छिपाने के लिए इस नज़दीकी रेलवे ट्रेक के आस-पास कई पेड़ लगा दिए गए, ताकि ट्रेन में बैठे लोगों को कुछ नज़र ना आए.

चीन और जापान के दूर-दराज के इलाकों से लोग यहां फ़िल्में और कमर्शियल शूट करने आते हैं.

प्यार की सुरंग – प्रेमी कहते हैं कि ये दुनिया की सबसे रोमेंटिग जगहों में से एक है. मान्यता है कि यहां के पेड़ पर रिबन बांधने से हर इच्छा पूरी हो जाती है. इस सुरंग का इतिहास चाहे कुछ भी रहा हो, लेकिन आज ये प्यार करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

Pratibha Singh

Share
Published by
Pratibha Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago