ENG | HINDI

7 हिन्दू-मुस्लिम एकता को साबित करने वाली, भारतीय दरगाहें

Dargahs-in-india

बिहार शरीफ की दरगाह

बिहार के पटना जिले में स्थित बिहार शरीफ कभी ओदांतापुरी विश्वविद्यालय का विशिष्ट स्थान था जहाँ बौद्ध धर्म की शिक्षा के लिए दूर-दूर से लोग आते थे. यहां मुगलों द्वारा बनवाया गया पीर मखदूम शाह का विश्व प्रसिद्ध मकबरा है, जो मुग़ल वास्तु कला का एक उत्कृष्ट नमूना है. इसे छोटी दरगाह भी कहते हैं. यह कब्र पीर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यह संरचना दुर्लभ गुणवत्ता वाली ईंटों से बनी है जिसने पिछले 600 सालों से समय, मौसम और लूटपाट की चुनौतियों का सामना किया है. इस गुंबद के अंदर संत के अलावा उसके परिवार के सदस्यों की 10 कब्रें हैं.

bihardargah

1 2 3 4 5 6 7