ENG | HINDI

7 हिन्दू-मुस्लिम एकता को साबित करने वाली, भारतीय दरगाहें

Dargahs-in-india

हाजी अली दरगाह

19 वीं सदी के पूर्वार्ध में बनी, मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अरब सागर के बीच में स्थित यह दरगाह, जमीन से 500 गज दूर समुद्र में स्थित है. यह हिंदुओं और मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी समान रूप से आस्था और विश्वास का केंद्र है.

hajiali

1 2 3 4 5 6 7