ENG | HINDI

7 हिन्दू-मुस्लिम एकता को साबित करने वाली, भारतीय दरगाहें

Dargahs-in-india

बाबा कमर अली दरवेश दरगाह

हजरत कमर अली दरवेश बाबा की दरगाह पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित शिवपुर गांव में है. लगभग 700 वर्ष पूर्व संत हजरत कमर अली को यहाँ दफनाया गया था. इनका निधन तो मात्र 18 साल की उम्र में हो गया था. आप अगर चमत्कारों पर विश्वास करते हैं तो आपको एक बार यहाँ जरुर जाना चाहिए. यहाँ दरगाह में 90 किलो का एक पत्थर रखा हुआ है, जिसे आप 11 लोग अपनी एक-एक ऊँगली का प्रयोग कर उठा सकते हैं. और यही काम अगर इस पत्थर को बाहर ले जाकर करोगे, तब यह नहीं हो पाता है. एक विशेष बात यह है कि देश की अन्य दरगाहों की तरह, यहाँ पर महिलाओं को लेकर कोई बंदिश नहीं है.

babkamaralidarvesh

1 2 3 4 5 6 7