Categories: विशेष

मेरी डिग्री उसकी डिग्री से फर्जी कैसे?

भारत में फर्जी डिग्री तो बहुत बनती रही हैं, ये तो सबको पता ही है.

पर आज तक कोई भी इस पर खुल बात नहीं करता था. यह एक ऐसा सत्य था जिसके बारे में लोग जान कर अनजान बने हुए थे. पर अब जब फर्जी डिग्री निकलने का सिलसिला शुरू हुआ है तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा.

“उसकी डिग्री मेरी डिग्री से ज्यादा फर्जी है”

तो बस राजनितिक गलियारे में फर्जी डिग्री मामले एक जीतेंद्र तोमर क्या फंसे कि अब नाम पर नाम ही निकले जा रहे हैं. “हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे”.तो जानिए जीतेंद्र तोमर इकलौते नहीं जिनके पास फर्जी डिग्री है.

और कौन-कौन है जिसके पास डिग्री तो है पर आरोप हैं कि “फर्जी” हैं.

1.   स्मृति ईरानी (केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री)-

केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री मामले पर विवाद शुरू से होता आया है. और जीतेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद से इस विवाद ने ज्यादा तूल पकड़ लिया. विपक्ष तो ईरानी के डिग्री पर सवाल कर ही रही है साथ ही नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई ने भी कह दिया की स्मृति ईरानी के डिग्रीयों की जांच होनी चाहिए.

2.   सुदिन धविलकर ( गोवा लोक कल्याण मंत्री)-

अब विवाद के घेरे में आये हैं, गोवा के लोक निर्माण मंत्री रामकृष्णन उर्फ़ सुदिन धविलकर. कहा जा रहा है की मंत्री जी की विज्ञान में स्नातक यानि की साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री फर्जी है. दरअसल, मंत्री जी अपना ग्रेजुएशन पूरा कर ही नहीं पाए थे. पर चुनाव आयोग को जमा किये गए एफिडेविट में तो ये ग्रेजुएट दिख रहे हैं.

3.   बबनराव लोनिकर (महाराष्ट्र जल संसाधन मंत्री)-

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री बबनराव लोनिकर की डिग्री भी फर्जी है. बबनराव लोनिकर ने 2004 और 2009 में भरे एफिडेविट में खुद को बीए फर्स्ट इयर पास दिखाया. पर 2014 में अचानक वो बीए पास से पांचवी पास हो गए. ये तो मतलब भयानक वाला नीचे जाना था.

4.   सुरेंद्र सिंह (आप विधायक)-

सिर्फ जीतेंद्र तोमर ही नहीं आप के सुरेन्द्र सिंह भी फर्जी डिग्री मामले में फंसे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस भी भेजा है. गौरतलब है की सुरेन्द्र सिंह ने खुद को सिक्किम यूनिवर्सिटी से बीए पास दिखाया था.

ये तो शुरुआत भर है. पिक्चर अभी बाकी है. अभी तो एक दो उँगलियाँ उठी हैं. उठा पठक का दौर तो बस शुरू ही हुआ है. अभी तो सभी नेताओं को ये साबित करना है की  “इस हमाम में हम सभी नंगे हैं”.

Neha Gupta

Share
Published by
Neha Gupta

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago