Categories: संबंध

जानिए वो सात बातें जिन्हे पत्नियां कहने से डरती है अपने पति से

बात जब पति पत्नी की  हो  तो औरते ही अपने दिल की हर बात खुलकर अपने पति के सामने रखती है.

चाहे वो प्रोफ़ेशन की बात  हो या उनके हक के बारें में या मनमुटाव को लेकर खुलकर बोलती है.

लेकिन…

कुछ बातें आदमियों की समझ से भी परे होती हैं कि महिलाएं क्या चाहती हैं.

अगर आपको नहीं मालूम  तो चलिए हम आपको बताते है कि महिलाओं की वो सात बातें जिन्हे पत्नियां कहने से डरती है.

1.   आपके पहनावे को लेकर राय देने में झिझक

हो सकता है आप एक बहुत अच्छे हसबंड हो, इकोनॉमिकली भी स्ट्रांग हो. देखने में भी हैंडसम या स्मार्ट हो. लेकिन जरुरी नहीं हैं कि सिर्फ इन्हीं बातों की वजह से आपकी पर्सनेलिटी बेहतरीन दिखें. कभी-कभी आदमियों को भी मेकओवर की जरुरत होती हैं. अगर आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं है तो आप अपनी वाईफ़ कि सलाह पर कपड़े खरीद सकते हैं.

2.   अपने पति को साफ-सुथरा देखने की चाहत

कई बार महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति काफी दिनों से बढ़ रही दाढ़ी पर ध्यान नहीं देते है. महिलाएं चाहती है कि वो टाईम -टाईम पर शेविंग करें. कई बार-बार वो अपनी चीज़ो जैसे शूज़ और फाईल्स भी इधर उधर डाल देते हैं. वो चाहती कि आप अपनी चीज़ो का ध्यान खुद रखें.

3.   कहीं आप बोरिंग पति तो नहीं

सिर्फ पुरुष ही रोमांटिक नहीं होते है, महिलाएं भी चाहती है कि उनके हसबंड कभी-कभी उनके लिए चॉकलेट और गुलाब के फूल लेकर आएं. कई पुरुषों को ये बात बचकाना लग सकती हैं लेकिन महिलाएं भी ये सब बातें चाहती हैं.

4.   आप पर शक भी कर सकती है वो

कभी कभी पुरुष अपने काम को लेकर इतने बिज़ी हो जाते है कि गुडबॉय कहना या हालचाल पूछना भी भूल जाते है. कभी-कभी ऑफिस में ओवरटाईम भी करना पड़ सकता है, ऐसे में महिलाओं को शक होने लगता हैं कि कहीं उनके पति का किसी से अफेयर तो नहीं चल रहा हैं. ऐसे में अपनी पत्नी को ये बताना जरुरी है कि आप बिज़ी क्यों रहते है और आपके उपर कितना वर्क-प्रेशर हैं.

5.   कभी-कभी सीरियसनेस भी चाहती है महिलाएं

कई पुरुष बहुत मजाकिया होते हैं, वो दूसरे लोगों या अपने दोस्तों के सामने भी अपनी वाईफ़ का मज़ाक बना  देते है , हालांकी उनका इरादा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं होता हैं. लेकिन कई बार महिलाओं के मन में ये बात घर कर जाती हैं कि उनके पति उनकी बेइज्जती करते हैं.

6.   आपकी फ़ैमली से कोई शिकायत ना होने की बात कहना

कई महिलाओं को अपने ससुराल-वालों से  शिकायत हो सकती हैं, लेकिन कहीं उनके पति अपने घरवालों के बारें में शिकायत सुनकर उनसे नाराज ना हो जाएं, ये सोचकर चुप रहती है और झूठ बोलती है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं हैं.

7.   पुरानी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ सुनने के बाद खुश होने का नाटक करना-

कई पुरुषों की आदत होती  हैं कि वो अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड की तारीफ अपनी पत्नी के सामने करते है, भले ही वो अपनी एक्सगर्लफ्रेंड के कॉन्टेक्ट में ना हो पर बार  -बार पुराने प्रेमसंबंधो का जिक्र महिलाओं को खल जाता है. कभी कभी पुरुषों की गर्लफ्रेंड पत्नी से ज्यादा खुबसूरत हो सकती हैं. ये तुलना महिलाओं में हीनभावना भर सकती हैं.

तो अब आपको पता चल ही गई होगा कि क्या बातें अक्सर महिलाएं पुरुषों से छुपाती हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago