ENG | HINDI

कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ने से भविष्य सुनहरा होगा? जानते हो?

पढने के सब्जेक्ट्स

पढने के सब्जेक्ट्स – भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी बदलाव आ रहे हैं जिनका फ़ायदा आप भी उठा सकते हैं अपनी पढ़ाई का सही मार्ग चुनकर!

पढ़ाई हम सभी करते हैं, कुछ माँ-बाप के दबाव में आकर ऐसे सब्जेक्ट्स चुन लेते हैं जिन में उनकी बिलकुल दिलचस्पी नहीं होती या फिर दोस्तों की देखा-देखी पढ़ाई करने का विचार बना लेते हैं| दोनों ही रास्ते ग़लत हैं और आपके भविष्य के लिए हानिकारक!

असल में होना यह चाहिए कि सबसे पहले यह जानिये कि आपको कौनसे पढने के सब्जेक्ट्स पसंद है?

उसके बाद देखिये कि क्या आप उन पढने के सब्जेक्ट्स में महारत हासिल कर सकते हैं? अगर हाँ, तो फिर जी-जान से जुट जाइए अपने सपनों को पूरा करने के लिए!

दूसरी बात जिस पर ध्यान देना ज़रूरी है वो है कि किस तरह के कामगार आने वाले कल की दुनिया की ज़रुरत बनेंगे!

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का अपना-अपना महत्व है लेकिन सबसे ज़्यादा डिमांड किसकी बढ़ेगी, यह जानना बहुत ज़रूरी है| माना कि हम भविष्य नहीं देख सकते लेकिन बदलते हालात को पढ़ना बहुत ज़रूरी है|

पिछले कुछ सालों में देश में व्यापार को बहुत बढ़ावा दिया गया है और आज भी दिया जा रहा है| उसी का नतीजा है कि हर बच्चा आज एम बी ए करना चाहता है या कर रहा है| लेकिन उस से हुआ यह है कि नौकरी ढूँढने वाले ज़्यादा हो गए हैं, नौकरियाँ कम हैं और तनख्वाहें और भी कम! सिर्फ उन्हीं को अच्छी तनख़्वाह मिल रही हैं जिन्होंने नामचीन कॉलेज से अच्छे अंक पाकर डिग्री हासिल की है| बाकी सब औने-पौने दामों पर घिस रहे हैं| जब पढने के सब्जेक्ट्स या कोई भी करियर भेड़-चाल का हिस्सा बन जाता है तो यही होता है|

लेकिन जो बदलाव दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में आ रहा है उसके चलते भारत भी अपने आप को बदलने की कोशिश कर रहा है| आनेवाले दिनों में हमें ढेर सारे वैज्ञानिकों की ज़रुरत पड़ेगी क्योंकि अब तो सरकार भी औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है| माना कि उस व्यापर को करने के लिए आपको साइंस से ज़्यादा व्यापार का ज्ञान ज़रूरी है लेकिन वहाँ काम करने वाले साइंस के क्षेत्र के लोग ही होंगे! अगर देश भर में गाड़ियाँ, गोला -बारूद, हवाई जहाज़, कंप्यूटर वगैरह बनाने हैं तो उसके लिए कॉमर्स किये हुए छात्र तो काम आएँगे नहीं! और चूंकि पिछले कुछ सालों में साइंस पढ़ने वाले बच्चे कम हो गए हैं, उनकी डिमांड बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है!

तो अगर आप विज्ञान में रूचि रखते हैं तो ज़रूरी नहीं है कि आपको सिर्फ़ डॉक्टर ही बनना है, उसके अलावा भी ढेर सारे रास्ते खुल रहे हैं एक सफ़ल करियर बनाने के लिए! जिन सुअवसरों के लिए हमारी पिछली पीढ़ी पढ़ाई करके अमरीका या इंग्लैंड जाया करती थी, अब वो सभी अवसर देश में उपलब्ध हैं! और ऐसा मत सोचिये कि पैसा ज़्यादा नहीं मिलेगा! अगर आपने पढ़ाई अच्छे से की है, मार्क्स अच्छे हैं और अपने सब्जेक्ट में महारत हासिल की है तो लोग मुँह-माँगी कीमत देकर आपको नौकरी पर रखेंगे!

ज़रुरत है इन स्कूल-कॉलेज के दिनों में बेहिसाब मेहनत करने की क्योंकि साइंस की पढ़ाई आसान नहीं है| लेकिन उसके बाद पूरी ज़िन्दगी आप अपनी मेहनत के मीठे फल चख सकते हैं|

पढने के सब्जेक्ट्स – वक़्त बदल रहा है दोस्तों, सिर्फ़ वो पढ़ाई मत करो जो सभी कर रहे हैं बल्कि नज़र वहाँ रखो जहाँ लोग कम हैं और उनकी ज़रुरत ज़्यादा!

फिर आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता!