ENG | HINDI

जानिये हमारे देश की सीमा से जुड़े इन 6 देशों के साथ हमारा संबंध कैसा है !

भारत की सीमा

6- म्यांमा

संस्कृति, भाषा, व्यापार और परंपरा ये सारी चीजें भारत और म्यांमार के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं. म्यांमार और भारत के बीच सिर्फ 1600 किलोमीटर की सीमा रेखा है.

इन दोनों देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है इन दोनों देशों की सीमाओं पर शांति और स्थायित्व स्थापित हो. उच्च स्तर पर होनेवाली यात्राओं से म्यामांर और भारत के बीच संबंध और भी घनिष्ठ हुए हैं.

myanmar

भारत की सीमा से जुड़े 6 देशों में से इन 2 देशों को छोड़कर बाकी पड़ोसी मुल्कों से भारत के संबंध अच्छे ही रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान और चीन अक्सर भारत की सीमा में घुसपैठ के ज़रिए भारत की शांति भंग करके तनाव पैदा करने की फिराक में लगे रहते हैं.

1 2 3 4 5 6

Article Categories:
राजनीति