ENG | HINDI

जानिये हमारे देश की सीमा से जुड़े इन 6 देशों के साथ हमारा संबंध कैसा है !

भारत की सीमा

2 – चीन

भारत और चीन के बीच कई वजहों को लेकर विवाद बना हुआ है. भारत के खिलाफ जाकर एक ओर जहां चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है. वहीं भारत-चीन की सीमा पर तैनात चीनी सैनिक अक्सर तिब्बत और अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ करते रहते हैं.

भारत-चीन के बीच 4 हज़ार किमी की सीमा है जो कि निर्धारित ही नहीं है. भारत और चीन के सौनिको का जहां तक कब्जा है वही नियंत्रण रेखा है. चीन अक्सर अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता है और जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा मानने से इंकार करता है.

तिब्बत को भारतीय मान्यता देने का चीन विरोध करता है और ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाकर चीन उसका पानी अपनी ओर मोड़ रहा है. लद्दाक में चीन ने रोड़ बनाकर विवाद पैदा किया तो हिंद महासागर में बढती हुई चीन की गतिविधियां भी भारत की चिंता बढ़ा रही हैं.

india-china

1 2 3 4 5 6

Article Categories:
राजनीति