धर्म और भाग्य

ये है भगवान शिव के धरती पर होने के सबूत !

नीलकंठ धारी भगवान शिव तीनों लोकों के सृष्टिकर्ता हैं.

देश के साथ विदेश में भी हर – हर महादेव के नारे आपको सुनने को मिल जाएंगे.

क्या आपको पता है कि डमरूधारी शिव का अस्तित्व धरती पर है?

आइए हम आपको बताते हैं शिव के होने के सबूत – कुछ ऐसे सबूतों के बारें में जिससे आपको यकीन हो जाएगा कि भोले शंकर का अस्तित्व धरती पर है-

शिव के होने के सबूत –

  1. देश में 12 ज्योतिर्लिंग

देश के 12 विभिन्न स्थानों पर स्थित शिव के 12 ज्योतिर्लिंग उनके साक्षात धरती पर होने का सबूत हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंकर के वजूद का सबसे बड़ा प्रमाण यह ज्योतिर्लिंग ही हैं. वेदों में जो हजारों सालों पहले लिखे गये हैं उनके अन्दर भी ज्योतिर्लिंग का जिक्र आता है.

  1. अमरानाथ में भगवान शिव का बर्फीला शिवलिंग

सावन महीने की शुरुआत में ही अमरनाथ में भगवान शिव का बर्फ से शिवलिंग बनना कोई आम बात नहीं है. सावन माह भगवान शिव की भक्ति के लिए जाना जाता है. ऐसे में हर साल इसी माह में बर्फीला शिवलिंग बनना उनके होने की गवाही देता है.

  1. रूद्राक्ष

योगिक विज्ञान में भगवान शिव को रूद्र कहा जाता है. रूद्राक्ष माला में भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने से पल भर में सभी काम बन जाते हैं और उनके होने का आभास भी होता है.

  1. कैलाश पर्वत पर ॐ का बनना

इसे ॐ पर्वत भी कहा जाता है, क्योंकि पर्वत का आकार व इस पर जो बर्फ जमी हुई है वह ओउम आकार की छटा बिखेरती है तथा ओउम का प्रतिबिंब दिखाई देता है. पर्वत पर ॐ अक्षर प्राकृतिक रूप से उभरा है. ज्यादा हिमपात होने पर प्राकृतिक रूप से उभरा यह ॐ अक्षर चमकता हुआ स्पष्ट दिखाई देता है.

  1. भगवान शिव की परछाई का दिखना

कुछ दिनों पहले कैलाश पर्वत पर भगवान शिव की छाया को बनते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इसके सामने आने के बाद भगवान शिव के वजूद को लोगों ने मानना शुरू कर दिया था.

  1. महामृत्युंजय जाप

शास्त्रों और पुराणों में असाध्य रोगों से मुक्ति और अकाल मृत्यु से बचने के लिए महामृत्युंजय जप करने का विशेष उल्लेख मिलता है. महामृत्युंजय भगवान शिव को खुश करने का मंत्र है. इसके प्रभाव से इंसान मौत के मुंह में जाते-जाते बच जाता है, मरणासन्न रोगी भी महाकाल शिव की अद्भुत कृपा से जीवन पा लेता है. बीमारी, दुर्घटना, अनिष्ट ग्रहों के प्रभावों से दूर करने, मौत को टालने और आयु बढ़ाने के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जप करने का विधान है.

7. खुद से बढ़ रहा है शिवलिंग का आकार

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में घने वन के मध्य एक शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है, जिसे भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है. इसे संसार का सबसे बड़ा शिवलिंग मानते हैं. प्रत्येक वर्ष इस शिवलिंग का आकार बढ़ जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए आज भी रहस्य बना हुआ है.

  1. रंग बदलने वाला शिवलिंग

राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित धौलपुर जिले में भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहां स्थितशिवलिंग जो कि दिन मे तीन बार रंग बदलता है. सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है.

  1. हनुमाान के रूप में अवतार

त्रेतायुग में जब-जब श्रीराम ने हनुमानजी को गले से लगाया, तब-तब भगवान शंकर अति प्रसन्न हुए हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक श्रीहनुमानजी सतयुग में शिवरूप में थे और शिव तो अजर-अमर हैं. हनुमानजी के जीवित होने के प्रमाण समय-समय पर प्राप्त होते रहे हैं, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि हनुमानजी आज भी जीवित हैं. इससे साबित होता है कि भगवान शिव भी हैं जो उनके अवतार माने जाते हैं.

ये है शिव के होने के सबूत – तो इस प्रकार आपके सामने है शिव के होने के सबूत – यह बातें साबित करती हैं आज भी धरती पर शिव विराजमान हैं और शिव का वजूद है बेशक आप मानें या ना मानें.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

4 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

4 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

4 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

4 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

4 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

4 years ago