विदेश

200 वर्षों में बनकर तैयार हुई थी 14,500 टन वजनी पीसा की झुकी मीनार

पीसा की मीनार – पीसा की झुकी हुई मीनार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसको लेकर कई लोग हैरानी भी जताते हैं कि ये बूकंप में भी नहीं गिरती है। जबकि झुकी हुई है।

तो चलिए इस हैरानजनक इमारत के बारे में ही आज जानते हैं कि ऐसा क्या है कि ये भूकंप में नहीं गिरती और सबसे हैरान करने वाली बात कि ये झुकी क्यों?

पीसा की मीनार

पीसा यूरोप के देश इटली में है जो कि काफी सुंदर है। यह एक प्रसिद्ध शहर है और अपनी झुकी हुई मीनार के लिए वर्ल्ड फेमस है। इस झुकी हुई मीनार को देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट इटली पहुंचते हैं। इस इमारत की वास्तुशिल्प बहुत ही अद्भूत है और इसके डिजाइन आज भी लोगों को द्वारा बहुत ही पसंद किए जाते हैं।

झुक रही है लगातार

सबसे हैरान करने वाली बात है कि यह मीनार लगातार झुक रही है। जब से यह मीनार बनी है तब से झुक ही जा रही है। अपने झुकने की वजह से यह दुनिया भर में प्रसिद्ध है और कई विशेषज्ञ इस पर रिसर्च भी कर रहे हैं। यह मीनार अपनी वास्तुशिल्प के कारण भी लोगों की उत्सुकता का विषय बनता है।

200 साल में बना

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मीनार 200 साल में बनकर तैयार होगी। इस मीनार का निर्माण अगस्त 1173 में शुरू हुआ था। 9 अगस्‍त, 1173 को इसे बनाना शुरू हुआ था। इस मीनार को पूरा करने में 200 साल लगे थे। यह दो बार बंद कर तैयार हुई थी। दरअसल इसका निर्माण दो बार बीच में रुका था। पहली बार यह 100 सालों के लिए बनी थी और फिर बंद हो गई थी। उसके बाद ये 1284 में बनना बंद हुई थी।

युद्ध के कारण हुई थी बंद

दोनों समय यह इमारत युद्ध के कारण बनना बंद हो गई थी। यह स्थिति बनी थी। इसे ‘लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा’ भी कहते हैं। पीसा में और भी अन्‍य टॉवर्स हैं। सबसे हैरानी की बात है कि ये अन्य टॉवर्स भी झुके हुए हैं। 1989 में उत्‍तरी इटली में पाविया में इसी तरह बना एक बेल टॉवर अचानक ढह गया था।

इस तरह से झुकी मीनार

केवल 3 मीटर गहरी पीस की झुकी हुई मीनार को एक घने मिट्टी के मिश्रण पर बनाया गया था। लेकिन पता चला कि यह मिट्टी टॉवर को सीधा रखने में पर्याप्‍त नहीं है। जब दूसरी मंजिल का निर्माण शुरू हुआ तब यह 1178 में झुकना शुरू हुई और उसके बाद ये धीरे-धीरे झुकना जो शुरू हुई है वह झुक ही रही है। इस मीनार का वजन लगभग 14500 टन है।

मीनार के अंदर की बातें

पीसा की झुकी मीनार 179 फुट ऊंची है और लंब से लगभग 4 डिग्री झुकी हुई है। मीनार में आठ मंजिलें हैं और अंदर में सात घंटियां लगी हैं। हर घंटियां म्‍यूजिकल मेजर स्‍कूल के एक नोट का प्रतिनिधित्‍व करती है।

पीसा की मीनार – तो इतने सारे वास्तुशिल्प और हैरतजनक सूचनाओं को समेटे हुए पीसा की मीनार हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

Tripti Verma

Share
Published by
Tripti Verma

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago