ENG | HINDI

साल में सिर्फ एकबार 5 घंटे खुलनेवाले इस मंदिर में स्वयं प्रज्जवलित होती है ज्योत !

निराई माता का मंदिर

माता पर लोगों का अटूट विश्वास

इस पहाड़ी पर बसनेवाली माता निराई के लिए लोगों में अपार श्रद्धा और विश्वास है.

इस मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा-पाठ की इजाजत नहीं हैं. यहां केवल पुरुष पूजा-पाठ की रीतियों को निभाते हैं. महिलाओं के लिए इस मंदिर का प्रसाद खाना भी वर्जित है, खा लेने पर कुछ न कुछ अनहोनी हो जाती है.

nirai-2

बहरहाल भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए जाते हैं.

हालांकि बढ़ती भीड़ को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि माता के चमत्कार की गाथा ही भक्तों को उनके दरबार तक खींच लाती है.

1 2 3 4 5 6 7