ENG | HINDI

साल में सिर्फ एकबार 5 घंटे खुलनेवाले इस मंदिर में स्वयं प्रज्जवलित होती है ज्योत !

निराई माता का मंदिर

चमत्कार के आगे तो हर कोई नतमस्तक हो जाता है.

शायद इसलिए निराई माता का मंदिर जहाँ भक्तों का सैलाब उमड़ता है.

माता के इस अलौकिक मंदिर कोई न कोई चमत्कार देखने को मिल जाता है. इसी चमत्कार को नमस्कार करने के लिए माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर पैरी नदी के पास पहाड़ी पर विराजमान निराई माता का मंदिर श्रद्घालुओं एवं भक्तों के आकर्षण का केंद्र है.

nirai-mata-2

1 2 3 4 5 6 7