ENG | HINDI

साल में सिर्फ एकबार 5 घंटे खुलनेवाले इस मंदिर में स्वयं प्रज्जवलित होती है ज्योत !

निराई माता का मंदिर

निराई माता का मंदिर जहाँ स्वयं प्रज्जवलित होती है ज्योत

निराई माता का मंदिर जिसकी खासियत यह है कि हर साल चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी स्थल पहाड़ियों में अपने आप से ज्योत प्रज्वल्लित होती है. ज्योत कैसे प्रज्वल्लित होती है, यह आज तक एक रहस्य बना हुआ है.

अपने आप प्रज्जवलित होनेवाली ज्योत को लेकर लोगों की मान्यता है कि यह सब निराई देवी का ही चमत्कार है. इसलिए चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक बिना तेल के ही ज्योत जलती रहती है.

jyot1

1 2 3 4 5 6 7