ENG | HINDI

मुंबई माफिया भाग 3 – हाजी मस्तान, खून का एक कतरा बहाए बिना किया मुंबई पर राज

feature2

इब्राहिम की इज्ज़त का अंदाज़ा इसिबात से लगाया जा सकता है कि करीम लाला जैसा गैंगस्टर भी उसको इब्राहिम भाई कहता था.

इब्राहीम कासकर को क्या पता था कि मस्तान के नीचे रहने वाला उसका छोटा बेटा एक दिन बड़ा होकर D कंपनी खडी करेगा और उसके नाम से मुंबई ही नहीं दुनिया कांपेगी.

दाऊद की कहानी बाद में अभी बात करते है मस्तान की. धीरे धीरे मस्तान की सल्तनत बढ़ती गयी और बढती गयी मस्तान की इच्छाएं.

फिल्मे मस्तान को हमेशा से आकर्षित करती थी. दिलीप कुमार और मधुबाला का बहुत बड़ा फैन था मस्तान. मधुबाला पर तो जान छिडकता था और शायद इसीलिए मस्तान ने शादी की थी सोना नाम की अदाकारा से जो दिखने में बिलकुल मधुबाला जैसी ही दिखती थी.

मस्तान को शाही जीवनशैली पसंद थी. इसका प्रमाण मस्तान का पैडर रोड के पास स्थित बंगला “बैत –उल – सुरूर ” मस्तान ने 20 साल मुंबई पर बिना किसी झगडे और चुनौती के राज किया, आश्चर्य की बात है कि मस्तान ने अपनी जिंदगी में कभी कोई क़त्ल या खून खराबा नहीं किया.

Top-018

1 2 3 4 5 6