ENG | HINDI

कश्मीर के बाद अगर कहीं स्वर्ग है तो यही हैं !

केरला की ज़मीन

केरला की ज़मीन – हरियाली की चादर ओढ़े हुए प्रकृतिक सौन्दर्य से लिपटा राज्य केरला जिसके सौन्दर्य की जितनी तारीफ़ करें उतनी कम ही लगती है.

केरला की ज़मीन हरे रंग से रंगी हुई – ऊपर नीला आसमान, नीचे हरीभरी धरती और झील का नीला नीला पानी दिल में एक सुकून भरता हैं.

आँखों की प्यास बढाता है और अपनी तरफ आने को मजबूर करता है.

आइए  देखते है केरला की ज़मीन की कुछ बेहतरीन तस्वीर

1.  सुबह-सुबह सूरज की लाली जब केरला की जमीं पर बिखरती है तो उसका नजार कुछ इस तरह दिखता  है.

sun set

2.  केरला जब त्योहार के रंग में लिपटा हुआ रहता हैं तो उसका दृश्य कुछ ऐसे सजा हुआ प्रतीत होता है.

kerala festival

3.  कोहरे के बादल जमीं पर आते है तो केरला की हरीयाली का रूप कुछ इस तरह निखर हुआ लगता है.

fog in the sky

4. बरखा की बूंदों की लड़ियाँ जब केरला की धरती पर उतरती है तो केरला का नजारा ऐसे लगता है मानो बरखा की बूंदों ने केरला का श्रृंगार कर दिया हो.

rain in kerala

5.  दूर दूर तक हरीयाली से लिपटी केरला की वादियाँ आँखों की तड़प और बढा देती है.

green

6.  रंग-बिरंगे फूलों और हरी हरी प्रकृति से सजा झील का किनारा आँखों को ठंडक और ख़ुशी से भर  देता है.

color on the land

7.  नीले नीले बादल से ढका समुद्र का नीला नीला पानी और किनारों से टकराती लहरे दूर दूर तक फैले सपनो की तरह मनमोहक लगती है.

sea shore in kerala

8.  पहाड़ों पर की जानेवाली बागबानी का या नज़ारा आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा.

gardening

9.  पहाड़ो और जमीं पर सजे केरला की हरी हरी चादरें और उनके पीछे नीले नीले पहाड़ ऐसे लगता है जैसे किसी चित्रकार की कल्पना हैं.

green cover

10.  केरला के गाँव में घुमने के लिए पानी पर तैरती नाव – ऐसी सैर और कही नहीं मिलेगी.

boat

11.  झीलों और जंगल के बीच घूमते खेलते बच्चे – ऐसी मौज कही और हो ही नहीं सकती.

kids playing

12.  आसमान में सुबह लाल पीला रंग बदलते बादल और धरती पर बिखरी हरी हरी खेती किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती.

green yellow

13.  जंगल से घूमते फिरते  चट्टानों की दीवारों से टकराकर नाचते झरने उसका दूध जैसा श्वेत पानी

streams

14.  जंगल के बीच  बनी पत्थर की मूर्ति जैसे जंगल की कोई अनसुनी कहानी कहना चाहती है .

statue

15.  केरला की सुन्दर वादी के बीच खेती करते हुए किसान और उनका फसलों का रोपण करता हुआ यह नज़ारा अनोखा दिखता है.

farmers

16.  कुदरत का वरदान है केरला का यह दृश्य – चट्टानों से निकलती झरनों की श्वेत  धारा  जो जमीं में उतरकर जंगल के पेड़ों के रंग से रंग जाती हैं.

streams

17.  खुले आसमान में धुप की किरण संग केरला की सड़के जो रंगों से शुरू होकर रंगों में जा मिलती है .

munnar

18.  केले के पत्तों पर रखे केरला के स्वादिष्ट पकवान और व्यंजन जो कहीं और खाने को नहीं मिल सकते.

kerala food

केरला की ज़मीन का यह अद्भूत दृश्य किसी स्वर्ग से कम नहीं. ऐसा सुंदर नजारा केरला की धरती के अलावा कही और देखने को नहीं मिल सकता.

केरला की धरती के इन नजारों को देखना है तो एक बार केरला की सैर जरुर करके आयें.

Article Categories:
भारत