ENG | HINDI

जब घर में ही फैलानी हो हरियाली

हर घर की जान होती है उसकी हरयाली और उसके सुन्दर रंग. पेड हमारे घर और जीवन में बहुत महत्व रखते हैं.

ये आपको एक प्रकार का सकारात्मक माहौल देते हैं और साथ ही सुकून प्रदान करते हैं. हमारे देश में अलग-अलग पौधों को लेकर अलग प्रकार की मान्यताएं हैं. जैसे कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर के प्रवेश द्वार पर रखना काफी शुभ होता है. तुलसी की पत्तियां हमारी सेहत के लिये अत्यंत लाभकरी भी होती है.

इसी प्रकार, घर में मनी प्लांट होना भी अच्छा माना जाता है और यह बात भी ज़रूरी है कि वो घर के ऐसे कोने में हो जहां उसे ज्यादा लोग देख ना पाए.

जरूरी नहीं कि अगर हम हरियाली की चाह रखते हैं तो घर में बागीचा होना चाहिये. यदी आपके पास बागीचे जितनी जगह ना हो तब भी आप अपने घर में पौधो को सहेज कर रख सकते हैं और अपने घर की सुन्दरता में चार चाँद लगा सकते हैं.

1) यदी आपके घर में गैलरी हो तो आप एक अच्छे से गमलों का स्टैंड लगा सकते है. इस स्टैंड की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा गमलो का रख रखाव कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्टैंड ज्यादा जगह भी नहीं घेरेंगें.

yadiaapkegharmaingallery

1 2 3 4 5