ENG | HINDI

भगवान का बागीचा कहते है इस गाँव को…एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव है भारत में!

cleanest village

Mawlynnong

अक्सर ऐसा होता है जिस जगह पर्यटक आते है वहां गंदगी भी ज्यादा रहती हैलेकिन मावल्यान्नॉंग गांव में ऐसा नहीं है.

यहाँ के लोग इस गाँव को पूरी तरह स्वच्छ रखते है और यहाँ आने वाले पर्यटकों को भी गंदगी ना फ़ैलाने की हिदायत देते है.

गंदगी ना फैले इसके लिए इस गाँव के कोने कोने में लकड़ी से बने कचरापात्र होते है. लोग इनमे कचरा डालते है. इस कचरे का इस्तेमाल बाद में खाद के रूप में किया जाता है. जो कचरा खाद के रूप में काम ना लिया जा सके जैसे प्लास्टिक इत्यादि तो उसे नष्ट कर दिया जाता है.

1 2 3 4 5 6