ENG | HINDI

भगवान का बागीचा कहते है इस गाँव को…एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव है भारत में!

cleanest village

living-root-bridgeembor

आज हम आपको बताएँगे कि स्थानीय प्रशासन और गाँव वालों ने मिलकर किस प्रकार मेघालय के एक छोटे से गाँव को एशिया का सबसे साफ़ सुथरा गाँव होने का सम्मान दिलाया है.

भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में मावल्यान्नॉंग नामक छोटा सा गाँव है.

आज जहाँ हमारे देश के बड़े छोटे शहरों और गांवों में प्रदुषण और गंदगी एक गंभीर समस्या बन गया है ऐसे में मावल्यान्नॉंग गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ और सुंदर गाँव होने का सम्मान मिलना ना सिर्फ गर्व की बात है अपितु ये प्रेरणादायी भी है.

1 2 3 4 5 6