ENG | HINDI

भगवान का बागीचा कहते है इस गाँव को…एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव है भारत में!

cleanest village

Cleanest Village

मेघालय का ये खूबसूरत गाँव एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव है.

इस गाँव को ये सम्मान दिलाने में इस गाँव के नागरिकों का सबसे बड़ा  हाथ है. यहाँ के लोग सभी और सुशिक्षित है. यहाँ साक्षरता दर 100 % है और गाँव के सभी लोग अंग्रेजी में बात कर सकते है. ये गाँव पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत प्रसिद्द है. यहाँ का प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है.

जंगल, नदियाँ, पहाड़ और मनोरम घाटियाँ और इसके अलावा पूरी दुनिया में वृक्षों की जड़ों और शाखों से बने प्राकृतिक पुल भी केवल यहीं पाए जाते है. हर वर्ष बहुत से पर्यटक यहाँ घुमने के लिए आते है. इस गाँव में एक सुकून देने वाली शांति रहती है.

1 2 3 4 5 6