ENG | HINDI

अगर आप गुस्से पर काबू नहीं रखेंगे तो सलमान खान की तरह पछताना पड़ेगा!

salman-khan

३.  जॉब/व्यवसाय कही भी आप कार्यरत है. वहा काम का प्रेशर, स्ट्रेस, होड़, बास की बाते और ऑफिस की राजनीति आपको बेहद चिढ चिढा बना देती है. ऐसे में काम को लेकर कोई उंगली उठाये तो जॉब को लात मारना कितना फायदे मंद रहेगा?  आप खुद सोचिये गुस्से में आकर जॉब छोड़ देना कभी मुनासिफ नहीं रहता है. हाल ही में एक मॉडल ने बेरोजगारी के चलते अपने जान से खेल गई.  आज की तारिख में बेरोजगारी मे कोई किसी को नहीं पूछता. इससे डिप्रेशन अधिकतर आता है और कई खतरनाक बीमारियों को आप बुलावा देते हो. इससे होगा क्या ? आपके पैसे डाक्टर की जेब में जायेगे.

jobvyavsaykahibhi

1 2 3 4 5 6