ENG | HINDI

स्वागत है ऐसे भारत में जहाँ सच्चाई और ईमानदारी की सजा है मौत!

corruption

शणमुघम मंजुनाथ

manjunath

साल था 2005. इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मैनेजर मंजुनाथ ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो पेट्रोल पंप को सील करने के आदेश दिए.

दोनों पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल बेचने का आरोप था. सील करने के बाद भी एक पेट्रोल पंप ने पेट्रोल बेचना बंद नहीं किया. जब मंजुनाथ वहां रेड मारने गए तो पेट्रोल माफिया द्वारा उन्हें गोली मार दी. मंजुनाथ पर एक फिल्म भी बनी है पर उन्हें इन्साफ अभी तक नहीं मिला.

1 2 3 4 5