ENG | HINDI

स्वागत है ऐसे भारत में जहाँ सच्चाई और ईमानदारी की सजा है मौत!

corruption

सच्चाई और ईमानदारी की हमेशा जीत होती है…

हम एक बार फिर आगे बढ़ रहे है विकसित देश बनने की राह पर. ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल है हम. साम्प्रदायिक सदभाव हमारी खासियत है, भ्रष्टाचार से बहुत जल्दी ही मुक्त होंगे.

murder

कितनी अच्छी लगती है ना ये बातें सुनने में? लगता है ये सब बातें बातें ही रह जायेगी. इसमें कोई दो राय नहीं कि हम आगे बढ़ने की राह पर है लेकिन वहीँ देश में कुछ लोग ऐसे भी है या यूँ कहे देश में अभी भी कुछ जगह ऐसी मानसिकता बाकि है जो इंसान कम राक्षस ज्यादा है और ये मानसिकता हमें आगे बढ़ने से रोक रही है.

छोटी मोटी घटनाएँ तो हर जगह होती रहती है पर कुछ घटनाएँ ऐसी है जिनके बारे में सुनकर लगता है कि हम भ्रष्ट से और भ्रष्ट होते जा रहे है और सच्चाई, ईमानदारी गुण नहीं गुनाह बन चुके है ऐसे गुनाह जिनकी सजा है मौत  

1 2 3 4 5