ENG | HINDI

मानवीय आविष्कारों का इतिहास

आविष्कारों का इतिहास

आविष्कारों का इतिहास – प्रश्न और उत्तर का संसार अंतहीन है. ऐसे में अमेरिकी मैगज़ीन टाइम्स ने अपने एनुअल आंसर्स इश्यु में मानवीय आविष्कारों की दिलचस्प दुनिया का पता लगाया है और वो भी ठोस सुबूतों के साथ.

तो इंतज़ार किस बात का!

आप भी पढ़िए आविष्कारों का इतिहास और सवालों-जावाबों की अनदेखी दुनिया में गोते लगाइए.

आविष्कारों का इतिहास – सबसे पहले बात करते हैं मानव जीवन के विकास की तो आज से लगभग 60 लाख वर्ष पूर्व पहली बार मानव ने दो पैरों पर खड़े हो कर चलना शुरू किया था. इथियोपिया में 26 लाख वर्ष पहले पत्थर के औजारों के आविष्कार होने की जानकारी मिली. वहीं, आज से तकरीबन 19 लाख वर्ष पूर्व मानवों ने आग की खोज की थी. इसी के साथ करीब 17,000 वर्ष पहले पेंट का उपयोग किए जाने की सूचना है. पहले कैलेंडर की बात करें तो इसे 10,000 वर्ष पहले बनाया गया था. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि 9500 वर्ष पूर्व लोगों ने बिल्लियों को पालतू बनाना शुरू किया था.

पहली बार शराब चीन में 9000 वर्ष पहले बनाई गई थी. साबुन का आविष्कार 4200 वर्ष पहले हुआ था. पहला नाटक ग्रीस में 2534 वर्ष पूर्व खेले जाने का प्रमाण मिला है. पहला अस्पताल श्रीलंका में 2431 वर्ष पूर्व मिलने का पता चला है. टॉयलेट पेपर का आविष्कार 2851 साल पहले हुआ था. पहला विश्वविद्यालय मोरक्को में 2851 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था. चीन में गन पाउडर का आविष्कार नवमी सदी में हुआ. वहीं, नवमी सदी में ही मनुष्यों को अफ्रीका में कॉफ़ी के गुण ज्ञात हुए थे.

आँख का चश्मा वर्ष 1285 में एक इटालियन द्वारा ईजाद किया गया था. गुटेनबर्ग ने 1440 में प्रिंटिंग प्रेस बनाया था. कॉपरनिकस ने वर्ष 1514 में बताया कि धरती सूर्य के चक्कर लगाती है. वहीं, 18वीं शताब्दी में छातों का प्रचलन शुरू हुआ. बेंजामिन फ्रेंक्लिन ने 1752 में बिजली के शॉक देने की ताकत का पता लगाया. वहीं, जॉन मोंटेगू ने 1762 में पहली बार सैंडविच बनाया था.

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

पहला फोटोग्राफ एक फ्रांसीसी ने 1826 में लिया था. रिवोल्वर के आविष्कार की चर्चा करें तो इसे वर्ष 1835 में बनाया गया था. पहली इलेक्ट्रिक कार 1837 में बनी थी. इसी के साथ पहली फैक्स मशीन 1842 में बनाई गई थी.

नेल पॉलिश का आविष्कार बहुत बाद में 1920 में हुआ था और टेलीविज़न का आविष्कार 1925 में हुआ था. पहला लाई डिटेक्टर टेस्ट 1921 में किया गया था.

आविष्कारों का इतिहास

डिजिटल कंप्यूटर की खोज 1945 में हुई थी. आधुनिक बिकनी फ्रांस में 1946 में सामने आई. जोनास साल्क ने 1952 में पोलियो वैक्सीन का आविष्कार किया था. पहला हार्ट ट्रांसप्लांट 1967 में किया गया था.

चंद्रमा पर पहले मानव ने 1969 में कदम रखा था. इंटरनेट की खोज 1980 में हुई. वहीं, इमोजी का आविष्कार जापान में 1999 में हुआ था. मार्क जकरबर्ग ने 2004 में कॉलेज में रहकर फेसबुक की शुरुआत की थी.

ये है आविष्कारों का इतिहास – इन मानवीय आविष्कारों के इतिहास से ये पता चलता है कि इनके रहते आज हम कितने बेफिक्र हो कर अपनी जिंदगियां गुज़ार रहे हैं. अगर हमारी दुनिया में ऐसी चीज़ें न ईजाद हुई होतीं तो ज़रा सोचिए कि क्या हालत होती हमारी और कैसी होती हमारी जीवनशैली?