जीवन शैली

कर्मचारी ने दफ्तर लेट पहुंचने का कारण बताया- पत्नी के दबाता हूं पैर !

ऑफिस में लेट आने के बहाने – हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शहरों की भाडदौड़ और ट्रफिक की बीच अक्सर ऑफिस पहंचने में लेट हो जाते है।

अब लेट हो गए तो ऑफिस में लेट आने के 10 बहाने भी बनाते है। ये बेहद आम बात है, और हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अहम् हिस्सा भी बन गया है, लेकिन क्या कभी आपने ऑफिस लेट आने के इतने अजीबों गरीब बहाने आपने सुने है।

ऑफिस में लेट आने के बहाने –

क्या है पूरा मामला? क्या था स्पष्टीकरण?

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक सरकारी कर्मचारी ने अपने देर से कार्यालय पहुंचने का ऐसा जवाब दिया और कारण बताया कि एक ओर तो सुनने वालों के होश उड़ गए तो वहीं दूसरी ओर यह पीरा मामला सुर्ख़ियों में आ गया है।

ऑफिस में लेट आने के बहाने – मामला  उत्तर प्रदेश के चित्रकुट जनपद के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कार्यालय का है, जहां पर आशु लिपिक के पद पर कार्यरत कर्मचारी अशोक कुमार नाम के कर्मचारी से बीते 18 अगस्त 2018 को कार्यालय में लेट आने को लेकर वहां के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर एम. एस. वर्मा द्वारा जवाबदेही मांगी गई, साथ ही जवाब की समयसीमा को तय करते हुए अशोक को शाम तक का समय दिया गया।

अशोक ने शाम तक जवाब तो दे दिया, लेकिन जो जवाब दिया उसे सुनने और पढ़ने वालों अपनी हंसी नहीं रोक पाये। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि कर्मचारी अशोक कुमार ने अपने कार्यलय देर से आने के स्पषटीकरण पत्र में लिखा कि “साहब बीते कई दिनों से उसकी पत्नी की तबीयत खराब चल रही है, जिसके चलते खाना मुझे ही बनाना पड़ता है, और खाना बनाने में अभी नया हूं, रोटी मुझसे जल जाती है.. इसलिए आज कल दलिया बना कर खा रहा हूं। इस बात पर मेरी पत्नी गुस्सा हो गई”… इतना ही नहीं उसने अपने स्पष्टीकरण पत्र में यह भी लिखा कि “मेरी पत्नी का बदन दर्द करते है, तो पत्नी के हाथ-पैर भी दबाने पड़ते है इसलिए उसे दफतर आने में देर हो जाती है…ऊपर से ये खम्बखत रोड भी बड़ी खराब है अगर घर से पौने दस बजे निकलो तो जाम के कारण समय लग ही जाता है। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि कल से मैं थोड़ा और सुबह उठकर पत्नी की सेवा कर लूंगा और जल्दी निकलूंगा बाकी साहब आप खुद समझदार है।” इतना ही नहीं अंत में लिखा “साहब अत: बातों को ध्यान में रखते हुए मेरा स्पष्टीकरण स्वीकार कर लिजिये महान दया होगी”

ये था ऑफिस में लेट आने के बहाने में से एक बहाना – अब देरी से आना तो बेहद आम बात है, और पत्नी की बिमारी में सेवा करना भी बेहद आम बात है, लेकिन इस तरह से अपने कार्यलय या फिर कहीं भी देरी से पहंचने का लिखित स्पष्टीकरण आम नहीं है। इसी कारण उत्तर प्रदेश के चित्रकुट जनपद के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर कार्यालय का यह कर्मचारी लोगों के बीच सुर्खियों का कारण बन गया है। इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर एक ओर इस खबर का जमकर मजाक उड़ाया, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने इसे पॉजिटिव न्यूज के तौर पर लेते हुए दूसरे लोगों के लिए सीख बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago