ENG | HINDI

स्मोकिंग से काले पड़े होंठों को करें फिर से गुलाबी, रोचक जानकारी.

काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके

काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके – इंसान का चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आपके होंठ काले हैं तो ये आपकी खूबसूरती बिगाड़ देते है|

मानव शरीर में कई अंग ऐसे है जो संवेदनशील होते है पर कुछ अंग ऐसे भी होते है जो अतिसंवेदनशील होते जैसे हमारे होंठ जिसे अंग्रेजी में लिप्स भी कहते है| होंठ हमारे शरीर के सबसे नाजुक अंगों में शामिल हैं, इसलिए इनकी अतिरिक्त देखभाल भी ज़रूरी है लेकिन हम अक्सर अपनी लापरवाही के चलते अपने शरीर के साथ खिलवाड़ करते है| इसके पीछे कई कारण होते है| इन चीजों में सबसे प्रमुख वजह होती है धुम्रपान| अधिकत्तर लोग अपनी इसी आदत के चलते अपने नाज़ुक होंठ कई बार स्मोकिंग और अन्य कारणों के चलते लिप्स काले हो जाते हैं। ज़्यादा चाय या कॉफी के सेवन से भी आपके होंठ काले हो सकते हैं|

कई बार होंठो पर घटिया किस्म का कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने से या फिर हद से ज़्यादा ऐसे प्रोडक्ट लगाने से भी होंठों का रंग गहरा पढ़ सकता है| ज़्यादा सूरज की रोशनी, मतलब तेज़ धूप भी आपके होंटों को काला बन सकती हैं| तेज़ धूप में रहने की वजह से सनबर्न हो जाता है| ज़्यादा सिगरेट पीने की वजह से या कोई और धूम्रपान करने की वजह से भी आपके होंठ काले और गहरे रंग बदल सकते हैं| बहुत ज़्यादा देर तक पानी में रहने से या स्विमिंग करने से भी आपके होंठों में कालापन आ सकता है|

महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ कालापन आना स्वाभाविक होता है लेकिन फ़िक्र करने की कोई बात नहीं हम यहाँ नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे होंठों को काला होने से बचा जा सकता है और होंठों का कालापन कैसे दूर करें ये भी आपको बता रहे हैं|

काले लिप्स खूबसूरत चेहरे में भी दाग लगा देते हैं।

हम आपको काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके बता रहे हैं, जिनके ज़रिए काले लिप्स को फिर से सुर्ख गुलाबी और सॉफ्ट बनाया जा सकता है:

काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके –

टूथब्रश सिर्फ दांत साफ करने के लिए ही नहीं, बल्कि काले पड़े होंठों को भी साफ कर सकता है। इसके लिए बस एक खाली टूथब्रश को होंठों पर रगड़ें।

चीनी और नींबू को मिलाकर एक स्क्रब बनाएं और रोज़ाना उसे होंठों पर लगाएं। धीरे-धीरे होंठ फिर से गुलाबी और सॉफ्ट हो जाएंगे। रात को सोने से पहले अपने होंटों पर मलाई लगने से भी होठों का कालापन कुछ दिन में दूर हो जाता है| आप गुलाब की पत्तियों को पीस कर उनका लेप लगाने से भी होंठो का कालापन कम हो जाता है और होंठ गुलाबी नज़र आने लगते हैं|

काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके

होठों का कालापन दूर करने का एक तरीका यह भी है आप नीम्बू को काटकर रात को सोते समय उसको अपने होंठो पर मलें तो कुछ दिन में इससे भी आपके होंठ अच्छे दिखने लगते हैं| और अगर शहद लगाएं तो इससे भी आप अपने होंठो को मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं|

काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके

जैतून के तेल में थोड़ा सा वेसलीन मिला लें और रोशन अपने होंठों पे मलने से भी होंठों का कालापन दूर हो जाता है|

ग्लिसरीन और नीबूं का रस न सिर्फ स्किन को सॉफ्ट रखता है बल्कि होंठों के कालेपन को भी दूर करता है। चुंकदर का रस या फिर उसका पैक लिप्स पर रोज़ाना लगाने से धीरे-धीरे उनका कालापन दूर हो जाएगा।

काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके

अनार न सिर्फ अच्छी सेहत के लिए ज़रूरी है, बल्कि काले पड़े होंठों को भी यह सही कर देता है।

ये है काले होंठों को गुलाबी करने के तरीके – आप अणि सहूलियत से जो नुस्खा अच्छा लगे अपना सकते है.