विशेष

राज घराने की शादी लेकिन मेहमानों को खाना अपने घर से लाना होगा

राजघराने की शादी में  – हमारे यहाँ जब शादी समारोह में जाने का बुलावा आता है तो लोग पूरे दिन खाना नहीं खाते.

आमतौर पर लोगों का ये सोचना रहता है कि खाना तो बारात में ही खाएंगे. दबाकर खाएंगे. अब जब बाराती लड़की के घर पहुँचते हैं तो उनकी आवभगत बहुत ही शानदार होती है. खूब खातिरदारी होती है.

लेकिन एक राज घराने में शादी है और ये सुनने में आ रहा है कि जो भी मेहमान होंगे वो अपने घर से खाना लाएंगे. अब ये भी कोई बात हुई. एक गरीब आदमी भी बारातियों की इज्ज़त करता है.

ऐसे में राजघराने की शादी में लोगों को घर से खाना लाना होगा.

आइए देखते हैं कौन है वो राजा.

ये कोई और नहीं बल्कि ब्रिटेन की कहानी है.

ब्रिटेन के राजघराने में शादी होने वाली है. ब्रिटेन के प्रिंस हैरी हॉलवुड एक्ट्रेस मेघन मर्केल से 19 मई को शादी करने जा रहे हैं.

प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी पहले से ही काफी चर्चाओं में छाई हुई है कि अब शादी से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबरों की माने तो हो प्रिंस हैरी की इस शाही शादी में मेहमानों को खुद खाना लाना होगा. रॉयल परिवार की ओर तरफ से करीब 1,200 लोगों को एक खत भेजकर इस बात के बारे में बताया गया.

अब बताइए ये भी कोई बात हुई.

ये शादी सबसे बड़ी और शानदार शादी बताई जा रही है, लेकिन ये भी कोई तरीका हुआ मेहमानों से व्यवहार करने का.

शादी में करीब 2640 मेहमानों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है. 1200 लोग इस शादी में ऐसे शामिल हो रहे हैं जिन्होंने समुदाय और समाज के लिए प्रेरणादायक काम किया है. ये 1200 लोग समाज के हर क्षेत्र से होंगे. इन सभी का चुनाव क्वीन एलिजाबेथ के प्रतिनिधि लॉर्ड लेफ्टिेंट ने चुना है.

चुने गए ये सभी 1,200 मेहमान विंड्सर कैसल के भीतर उपस्थित रहेंगे लेकिन चैपल के अंदर जाने की इजाजत इन्हें नहीं रहेगी. शाही परिवार की ओर से इन सभी 1200 लोगों को पत्र भेजा गया. पत्र के अनुसार शादी में शामिल हो रहे मेहमान अपना खाना खुद लेकर आएं क्योंकि वहां ड्रिंक या खाने की कोई सुविधा नहीं होगी.

खबरों के मुताबिक़ वो सभी १२०० मेहमान नाराज़ हो गए हैं.

असल में नाराज़ होने वाली बात ही है. बेटे की शादी में बुला रही हैं और खाना खुद सब लेकर आएं तो नाराज़गी तो बनती ही है. शादी में शरीक होने वाले एक शख्स ने कहा कि इतना पैसा है उनके पास तब भी उन्होंने खाना लाने के लिए कहा है जो कि काफी गलत है.

ऐसा माना जा रहा है कि प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल अपनी शादी को निजी रखना चाहते हैं.

इस वजह से इस शादी में कोई भी बड़ी राजनीतिक हस्ती को नहीं बुलाया गया है चाहे वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों या रॉयल परिवार के करीबी बराक ओबामा. वहीं भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा इस शादी में शिरकत करेंगी. दरअसल प्रियंका और मेघन मार्केल के बीच अच्छी दोस्ती बताई जाती है. कहीं प्रियंका को भी तो खाने के लिए नहीं कहा गया है.

वैसे वजह चाहे जो भी हो, लेकिन राजघराने की शादी में इस तरह से मेहमानों का अनादर करना किसी को शोभा नहीं देता. एक राज घराने को ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago