ENG | HINDI

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहरों में सिर्फ भारत के इस शहर का आया नाम

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर – पढ़ाई हमेशा से ही व्यक्ति के लिए एक सर्वश्रेष्ठ पूंजी रहा है जिसके चलते विश्व में कई ऐसी यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं जो छात्रों को उनकी सही मुकाम तक पहुंचाने में सहायता करते हैं.

वैसे तो ये कॉलेज विश्व भर के कई शहरों में फैले हुए हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खास शहर हैं जो छात्रों के लिए विश्व में सबसे बेस्ट हैं. आज हम आपको उसी में शामिल नामों के बारे में बताने जा रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको ये बता दे की भले ही भारतीय छात्र विश्व की सबसे बडी़ कंपनीयो के सीईओ ही क्यों ना हो लेकिन फिर भी भारत इस लिस्ट में काफी पीछे है, यहाँ तक की इस सूची में भारत का केवल एक ही शहर शामिल है.

तो आइए जानते है स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर की सूचि के  बारे में –

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर –

छात्रों के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ शहरों में भारत से केवल एक शहर को शामिल किया गया है और वो भी अंतिम स्थान पर. जी हाँ दोस्तों भारत का केवल एक शहर ही ऐसा है जो इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाया लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सका क्योंकि वह 100 में से 99 अंक के स्थान पर है. भारत का शहर मुंबई इस लिस्ट में 99 स्थान पर है, यह शहर विश्व के छात्रों के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ बेस्ट शहरों में से एक है.

अब यदि 2017 की रैंकिंग की तुलना अब की रैंकिंग से की जाए, तो बता दे की पिछले साल इस सूची में भारत के 2 शहर शामिल थे, पहला मुंबई और दूसरा दिल्ली. जहा पिछले साल मुंबई 85वे स्थान पर था वही दिल्ली इस सूची में 86वे अंक पर स्थित था. लेकिन इस साल देखा जाए तो केवल मुंबई ने ही नहीं बल्कि दिल्ली ने भी रैंकिंग कम कर दी है, यहाँ तक की इस साल दिल्ली 100वे स्थान की सूची से बहार तक हो गया है. अहमदाबाद, गुजरात चन्नई जैसे शहर तक इस सुची में शामिल नहीं हैं.

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर सूची में टॉप २५ स्थानों पर विश्व के ये शहर शामिल हैं –

  • लंदन
  • टोक्‍यो
  • मेलबर्न
  • मोंट्रियल
  • पैरिस
  • म्‍यूनिक
  • बर्लिन
  • ज्‍यूरिक
  • सिडनी
  • सिओल
  • विएना
  • हॉन्‍ग कॉन्‍ग
  • बॉस्‍टन
  • टोरेंटो
  • सिंगापुर
  • एडिनबर्ग
  • वैंकोवर
  • न्‍यूयॉर्क
  • क्‍योटो
  • ताइपेई
  • ब्रिसबाने
  • कैनबेरा
  • ऑकलैंड
  • मैनचेस्‍टर
  • बिओनोस एयर्स

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर – QS की इस सूची के अनुसार जहा एक तरफ लंदन सबसे बेस्ट शहर माना गया है वही बुडापेस्ट शहर छात्रों के लिए सबसे किफायती यानी अफोर्फ़ेबिल माना गया है.

अफोर्डेबिलिटी में इस शहर को 100 अंक प्राप्त हुए हैं. तो दोस्तों क्या आपको नहीं लगता की भारत के शहर पढ़ाई जैसे विषय में इस से बेहतर कर सकता है? जिस देश में स्वामी विवेकानंद, आर्या भट्ट, श्रीनीवासा रामाअनुजन जैसे महान लोगों ने जन्म लिया हो वह देश भला छात्रों की पढ़ाई जैसे विषय में इतना पीछे कैसे रह सकता है. लेकिन अब अगर QS की रिपोर्ट देखी जाए तो ऐसा सही में हुआ है.

स्‍टूडेंट्स के लिए बैस्‍ट शहर सूची में भारतीय शहर मुंबई ही केवल अपनी जगह बना पाया है. वैसे भी मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है और इस शहर के पास इतना पैसा है कि ये विदेशों की बराबरी कर सकता है। शायद यही वजह है ये शहर अपनी जगह इस लिस्‍ट में बना पाया है।