ENG | HINDI

1984 से शुरू हुआ था एशिया कप, जानिए कौन कितनी बार बन चुका है चैंपियन

एशिया विश्व कप

एशिया विश्व कप – भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दे देकर एतिहासिक जीत दर्ज की है।

इस जीत के साथ भारत ने एशिया विश्व की ट्रॉफी को 7वीं बार अपने नाम किया है। इस मैच से पहले लगातार ये अटकले लगी जा रही थी कि विराट कोहली के आभाव में भारतीय टीम कभी भी ये टूरनामेंट नहीं जीत पाएगी। एशिया कप 2018 में इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने इन अटकलों और इन आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

जानिए कौन कितनी बार बन चुका है चैंपियन

एशिया विश्व कप की शुरूआत साल 1984 में हुई। सर्वप्रथम एशिया विश्व कप की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात ने की। इसके बाद से तब से लेकर अब तक चले आ रहे एशिया कप टूर्नामेट में भारत ने 7 बार इस कप पर अपनी जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इससे पहले साल 1984, 1988, 1990-1991, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप चैंपियन की ट्रॉफी को भारत के खाते में डाला है। बतां दे कि एशिया विश्व कप के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार एशिया विश्व कप की ट्रॉफी पर जीत दर्ज की है। कुल 7 बार भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया विश्व कप को अपने नाम करते हुए सर्वाधिक विजेता का खिताब अपने नाम किया है। एशिया कप की इस विजेता सूची में भारतीय टीम के बाद श्रीलंकाई टीम का नाम आता है, जिसने अब तक के एशिया कप टूर्नामेंट में 5 बार साल 1986, 1997, 2004, 2008 में इस टूर्नामेट में जीत दर्ज की है। इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश भी इस लिस्ट में शामिल है।

एशिया विश्व कप पर कब-कब लहराया भारतीय क्रिकेट टीम का झंडा

एशिया कप 1984 – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 2-0 से हराया

एशिया कप 1988 – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

एशिया कप 1990/1991 – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

एशिया कप 1995 – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

एशिया कप 2010 – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से हराया

एशिया कप 2016  – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

एशिया कप 2018 – भारत क्रिकेट टीम बनी चैंपियन, इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

एक झलक एशिया कप 2018 की

दुबई में खेले गए इस खिताबी मुकाबले एशिया कप 2018 के फाइनल में बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेट टीम एक दुसरे के आमने सामने थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.3 ओवर में 222 रन बनाकर बांग्लादेश टीम सिमट गई। इसके बाद 223 रनों के लक्ष्य पर फील्ड में उतरी भारतीय टीम ने आखरी गेंद पर लक्ष्य को पूरा करते हुए बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया।

एशिया विश्व कप

इस खिताबी खेल में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने 55 गेंदों पर 48 रन, दिनेश कार्तिक ने 37, महेन्द्र सिंह धोनी ने 36, और केदार जाधव ने नाबाद 27 रन बनाये।