ENG | HINDI

एशिया कप में रहा इन खिलाड़ियों का जलवा, दिखाया बेहतरीन खेल

एशिया कप पर फिर कब्ज़ा

एशिया कप पर फिर कब्ज़ा – टीम इंडिया ने आखिरकार एशिया कप पर एक बार फिर कब्जा जमा ही लिया.

शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. आपको बता दें कि एशिया कप में ये भारत की सांतवी जीत है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में जीत से रोहित की भी खूब तारीफ हो रही है.

बतौर कप्तान रोहित ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री काफी खुश हैं. दुबई में खेले गए एशिया कप में टीम विराट कोहली के बिना उतरी थी, ऐसे में कुछ लोगों की टीम इंडिया की जीत पर संदेह भी रहा होगा, मगर टीम ने सारी शंकाओं को दूर कर दिया. फाइनल मैच में बांग्लादेश पर मिली करीबी जीत में रोहित शर्मा की कप्तानी की भी जमकर तारीफ हो रही है. अब तक तो महेंद्र सिंह धोनी को सबसे कूल कप्तान के रूप में जाना जाता है, जबकि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को थोड़ा आक्रामक माना जाता है.

लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा की गिनती भी अब कूल कैप्टन में होने लगी है.

इस बार एशिया कप में बल्ले और गेंद के बीच काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिली. लेकिन, कुछ बैट्समैन और बॉलर ऐसे हैं जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. शिखर धवन को टूर्नामेंट में सबसे ज़्याजा 342 रन बनाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया. चलिए आपको बताते हैं एशिया कप में किन बैट्समैन और बॉलर ने शानदार खेल दिखाया

जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो इन 5 बैट्समैन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा-

  1. शिखर धवन (भारत): 342 रन, 127 बेस्ट, 68.40 एवरेज
  1. रोहित शर्मा (भारत): 317 रन, 111 बेस्ट, 105.67 एवरेज
  1. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश): 302 रन, 144 बेस्ट, 60.40 एवरेज
  1. मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) : 268 रन, 124 बेस्ट, 53.60 एवरेज
  1. हश्मतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान) : 263 रन, 97 बेस्ट, 65.75 एवरेज

 

वहीं बात अगर बॉलर की हो, तो ये 5 खिलाड़ी एशिया कप के बेस्ट बॉलर रहें-

  1. राशिद खान (अफगानिस्तान) 5 मैच 10 विकेट
  1. मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) 5 मैच 10 विकेट
  1. कुलदीप यादव (भारत) 6 मैच 10 विकेट
  1. जसप्रीत बुमराह (भारत) 4 मैच 8 विकेट
  1. रवींद्र जडेजा (भारत) 4 मैच 7 विकेट

एशिया कप पर फिर कब्ज़ा

दुबई में खेले गए फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम 48.3 ओवर में 222 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया और एशिया कप पर फिर कब्ज़ा कर लिया. आपको बता दें कि ये भारत की एशिया कप में 7वीं जीत है इससे पहले वो 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 में एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है.

एशिया कप पर फिर कब्ज़ा – इस जीत से साफ है कि टीम इंडिया किसी एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं है, विराट कोहली के बिना भी टीम मैच जीत सकती है और ये बहुत अच्छी बात है.

Article Tags:
·
Article Categories:
खेल