ENG | HINDI

अमिताभ ने की अनजाने में गलती और हो गए सोशल मीडिया पर ट्रोल !

अमिताभ बच्चन की गलती

अमिताभ बच्चन की गलती – अमिताभ बच्चन एक्टिंग में तो सबके बाप हैं कि बाकी चीज़ों में भी वो काफी अप टू डेट रहते हैं और खेल के प्रति उनकी दीवानगी कुछ ज्यादा ही है.

तभी तो फुटबॉल विश्व कप का फाइनल मैच देखने वो अपने नाती-नातिन और पूरे परिवार के साथ सीधे रूस ही पहुंच गए.

अमिताभ हमेशा किसी भी खेल में खिलाड़ियों की जीत पर तुरंत ट्विट कर डालते हैं. फीफा वर्ल्ड कप में भी फांस के विश्व विजेता बनते ही अमिताभ ने झट से एक ट्विट कर दिया, मगर इस बार उन्होंने गलती से एक मिस्टेक कर दी. अमिताभ बच्चन की गलती की वजह से वे ट्रोल हो गए –

फ्रांस ने फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही फ्रांस को दुनियाभर से बधाई मिलने का सिलसिला अब तक जारी है. बधाई देने वालों की लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल है, मगर लगता है ज़रूरत से ज़्यादा उत्साह में जल्दबाज़ी में बिग से भूल हो गई और लोगों ने उन्हें हाथों-हाथ ट्रोल कर दिया.  अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘तब तो…अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2018 जीता !!! ‘ ये अमिताभ बच्चन की गलती थी –

अमिताभ बच्चन ने अफ्रीका का जिक्र इसलिए किया क्योंकि फ्रांस की मौजूदा फुटबॉल टीम जिसने वर्ल्ड कप जीता, उसके कई खिलाड़ी वे हैं जिनके पूर्वज अफ्रीकी देशों- जायरे, कांगो, अल्जीरिया, कैमरून, मोरक्को आदि से विस्थापित होकर फ्रांस में शरण लिया था. अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट एक फलोअर की ट्वीट के जवाब में लिखा था-

अमिताभ बच्चन की गलती – अमिताभ की ये बात लोगों को पसंद नहीं आई, क्योंकि खिलाड़ी भले ही अफ्रीकी मूल के हो मगर जीता तो फ्रांस न. ऐसे में जीत का श्रेय फ्रांस को ही दिया जाना चाहिए न कि किसी और को. कई लोगों ने अमिताभ के ट्विट को घटिया भी बताया और ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

ये थी अमिताभ बच्चन की गलती – अमिताभ वैसे तो बहुत सीनियर अभिनेता हैं और बहुत समझदार माने जाते हैं, वो बाकियों की तरह कभी भी उल्टे सीधे जवाब या बयान नहीं देते हैं, मगर जल्दबाज़ी या अति उत्साह में लगता है उनसे गलती हो गई. अब हैं तो वो भी इंसान ही न!