ENG | HINDI

क्रांतिकारी से शासक, शासक से तानाशाह, मिलिए दुनिया के सबसे दुर्दांत तानाशाहों से

adolf-hitler

जोसेफ स्टॅलिन

stalin1

१९२४ में लेनिन की मृत्यु के बाद बाद रूस की बागडोर संभाली स्टॅलिन ने. स्टॅलिन ने ना सिर्फ लेनिन की नीतियों को आगे बढ़ाया बल्कि उनमे कतोर्ता लाकर कुछ और परिवर्तन भी किये.

अपने विरोधियों को नष्ट करने के नाम पर स्टॅलिन ने जगह जगह सेना से लोगों का दमन करवाया.

स्टॅलिन ने शीत युद्ध के दौरान रूस को दुनिया का दूसरा परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया. १९३९ में ग्रेट पर्ज के नाम पर सेना की मदद से लाखों हत्याएं करवाई.

रूस भी कोरिया की तरह उन देशों की तरह है जिसने लगातार तानशाही का दंश झेला है. पहले लेनिन और फिर स्टॅलिन. वैसे आज भी वक्त कुछ खास नहीं बदला है पुतिन भी पूरी तरह नहीं तो कुछ कुछ उन तानशाहों जैसे ही है .

1 2 3 4 5 6 7