ENG | HINDI

भगवान राम थे अपने प्रिय भाई लक्ष्मण की मृत्यु का कारण!

Ram laxman

RAMA-LAXMANA

राम अपने प्रिय भाई को मृत्युदंड देने की बात सोच भी नहीं सकते थे परंतु यम के सामने की गयी प्रतिज्ञा तोड़ भी नहीं सकते थे.

जब ऋषि दुर्वासा को ये पता चला तो उन्होंने सुझाव दिया कि राम यदि लक्ष्मण का त्याग कर दे तो वो मृत्यु सामान ही होगा. जब लक्ष्मण को ये पता चला तो उन्होंने भगवान राम  से कहा कि राम के द्वारा त्याग करने से अच्छा तो मृत्यु का वरण करना ही है.

यह कहकर लक्ष्मण ने जलसमाधि लेकर अपने प्राण त्याग दिए.

इस तरह अपने भाई की प्रतिज्ञा का पालन करने और अयोध्या को ऋषि के कोप से बचाने के लिए लक्ष्मण ने स्वयं का बलिदान कर दिया.

1 2 3 4 5 6