ENG | HINDI

भगवान राम थे अपने प्रिय भाई लक्ष्मण की मृत्यु का कारण!

Ram laxman

rama

लंका विजय के बाद जब भगवान राम ने अयोध्या का राज संभाल लिया था.

एक बार स्वयं मृत्य के देवता यम श्री राम से  किसी महत्वपूर्ण चर्चा हेतु मिलने आये. यम ने राम को कहा कि आप प्रतिज्ञा कीजिये की हमारी चर्चा के बीच कोई भी बीच में ना आये और ना ही कोई विघ्न पड़े.

अगर कोई ऐसा करता है तो उसे मृत्युदंड मिले. राम ने यम के सामने प्रतिज्ञा की और वचन दिया कि ऐसा ही होगा और लक्ष्मण को द्वारपाल नियुक्त कर दिया.

1 2 3 4 5 6