ENG | HINDI

देश के अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ !

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ – गर्मियों की छुट्टियां मनाने आम आदमी भारत के किसी हिल स्‍टेशन जाता है, ये बहुत कॉमन सी बात है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत के अरबपति गर्मियों की छुट्टियां मनाने कहां जाते हैं।

आइए हम आपको बताते हैं – अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ ।

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

1 – मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दक्षिण अफ्रीका का क्रूगर नेशनल पार्क बहुत पसंद है। कई बार मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ यहां पर गर्मियों की छुट्टियां बिता चुके हैं।

2 – राहुल बजाज

बजाज ऑटो के मालिक राहुल बजाज को स्विट्जरलैंड में हॉलीडे मनाना बहुत अच्‍छा लगता है। उन्‍हें स्विट्जरलैंड का मॉरिट्ज बहुत पसंद है।

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

3 – आदि गोदरेज

गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज को इटली और साउथ अफ्रीका में छुट्टियां मनाना पंसद है। आदि गोदरेज को घूमने का बहुत शौक है। उन्‍हें साउथ अफ्रीका के सिंगिता लॉ गेम पार्क और इटली के अमाल्‍फी कोस्‍ट घूमना पसंद है।

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

4 – लक्ष्‍मी मित्तल

दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक लक्ष्‍मी मित्तल को भी हॉलीडे मनाने के लिए स्विट्जरलैंड पसंद है। यहां उनका खुद का एक लग्‍जरी बंगला है। इसके अलावा लक्ष्‍मी मित्तल को स्‍कॉटलैंड में हॉलीडे मनाना अच्‍दा लगता है। यहां भी उनका एक समर हाउस है।

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

5 – शशि और रवि रुइया

एस्‍सार ग्रुप के मालिक दो भाई शशि और रवि रुइया को घूमने में दक्षिण फ्रांस बहुत पसंद है। ये दोनों भाई अकसर अपने परिवार के साथ यहां पर हॉलीडे मनाने आते रहते हैं।

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

6 – कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्‍य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला लंदन और स्विट्जरलैंड में हॉलीडे मनाना पसंद करते हैं। ये लगभग हर गर्मी की छुट्टियां यहीं मनाते हैं। हर गर्मी में लगभग 10 दिन की छुट्टी लेकर कुमार मंगलम बिड़ला यहां पर छुट्टियां मनाने आते हैं।

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ

अरबपति यहाँ मनाते हैं गर्मियों की छुट्टियाँ – विदेशों की ये जगहें आम आदमी के बजट से तो बाहर हैं। वो तो बस मनाली, शिमला और मसूरी-नैनीताल जैसी जगहों पर ही छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।