ENG | HINDI

जानिए क्या हुआ जब अर्जुन के रथ पर बैठे हनुमान जी चले गए !

हनुमान जी

भीम ने ऐसे दिया हनुमान जी को अपना परिचय
हनुमान जी को सुनने के बाद भीम ने बोला कि आप कौन हैं? और इस जगह पर क्या कर रहे हैं? मैं तो कुरुवंश में उत्पन्न हुआ और माता कुंती के गर्भ से जन्म लिया हूं. और महाराज पांडु मेरे पिता हैं. लोग मुझे वायुपुत्र के रुप में भी जानते हैं. मेरा नाम भीम है.
हनुमान जी ने कहा कि मैं तो मात्र एक बंदर हूं. मैं तुम्हें इस रास्ते से इधर नहीं जाने दूंगा. तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहीं से लौट जाओ. नहीं तो तुम मारे जाओगे.

हनुमान जी

1 2 3 4 5 6 7 8 9