ENG | HINDI

जानियें क्या कहती है आपकी प्रोफाइल पिक्चर?

profile-picture

कलर कॉन्ट्रास्ट और क्वालिटी

अपने फोटो में आकर्षक रंग का संयोजन जमाइए ताकि वह दूसरों का ध्यान खींचे. कोशिश कीजिए कि आपके ड्रेसअप, पीछे की दीवार वगैरह के रंग संयोजन की वजह से आपकी तस्वीर और से अलग नजर आए. किसी भी तस्वीर के चटख रंग देखने वाले का ध्यान जल्दी खींचते हैं, इस बात का ख्याल रखें कि बड़ी और ज्यादा पिक्सेल वाली तस्वीर ही अपलोड करें. कम से कम 900 गुणा 900 का पिक्सेल आपकी तस्वीर को आकर्षक बना सकता है. पिक्सेल देखने के लिए तस्वीर को बड़ा करके देखें कि वह कितनी स्पष्ट है. इन बातों के अलावा एक बात और कि अपने अधिकांश सोशल मीडिया अकाउंट पर एक जैसी ही तस्वीर रखें क्योंकि उससे परिचितों को आपको पहचानने में आसानी होती है. फेसबुक, लिंक्डइन और किसी अन्य सोशल अकाउंट पर अलग-अलग तस्वीरें तलाशने वाले को दुविधा में डालती है.

social media profile

अब आप भी इसे पढ़कर अपनी एक सुंदर सी प्रोफाइल पिक्चर निकालियें और अपने अकाउंट में अपलोड करिएँ और ढेर सारे लाइक्स और कमेंट हासिल कीजियें.

1 2 3 4 5