ENG | HINDI

जानियें क्या कहती है आपकी प्रोफाइल पिक्चर?

profile-picture

इंडोर/आउटडोर पिक्चर

अगर आप किसी कमरे के भीतर पिक्चर खिंचवा रहे हैं और कमरे में लाइट की व्यवस्था नहीं है तो कोशिश करें कि बाहर से रोशनी के आने की व्यवस्था जरूर हो. इसका असर आपको अपनी तस्वीर में साफ दिखाई देगा. कमरे के भीतर स्वाभाविक रोशनी में खींची गई तस्वीरें भी अच्छी आती हैं. सुबह और शाम की रोशनी में तस्वीर खिंचवाना बेहतर होता है क्योंकि इन दोनों समय सूर्य सीधा आपके माथे पर नहीं होता है और पिक्चर अच्छी आती है. जब भी दोपहर में पिक्चर खिंचवानी हो तो एक शेड वाला आसपास से खुला इलाका तलाशें ताकि अच्छी लाइट आ सके.

social media profile

1 2 3 4 5