विशेष

तस्वीरों में देखिये इन सब कामों को भी कर सकते हैं रोबोट !

विज्ञान के इस युग में साइंस ने कितनी तरक्की कर ली है, इससे हर कोई वाकिफ है.

जिस रफ्तार के साथ तरक्की करती जा रही है, उससे इस बात का अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल है कि कब साइंस क्या कमाल दिखा जाए.

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं रोबोट के काम, रोबोट से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली बातें, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

क्या वाकई में रोबोट इन कामों को भी इतनी आसानी से कर सकता है.

रोबोट के काम –

1. वेटर रोबोट

चीन के एक रेस्टोरेंट में एक रोबोट्स कपल है, जो यहां वेटर का काम करते हैं. ये रेस्टोरेंट चीन के झिंजियांग प्रांत के जिन्हुआ में है. इस रोबोट कपल का नाम शियाओलैन और शियाओताओ है. ये रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट्स उठाने के साथ खाना भी सर्व करते हैं.

2. रिक्शा चालक

चीन के एक किसान वू युलु ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो रिक्शा खींचने का काम करता है. ये रोबोट बहुत हीं आसानी से रास्ता तय करने में किसान की मदद करता है.

3. वजन उठाने वाला रोबोट

टोक्यो यूनिवर्सिटी और जापान के पब्लिक रिसर्च आर्गेनाईजेशन की ज्वाइंट स्टडी के बाद एक ऐसे मानवीय आकार के रोबोट का निर्माण किया गया, जो लगभग 30 किलो वजन उठाकर आसानी से चल सकता है.

4. शेफ का काम करता है

चीन के हीं एक शहर में, एक रेस्टोरेंट है जहां खाना बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं यहां के मालिक. ये रोबोट बहुत हीं स्वादिष्ट खाना बनाते हैं. इनका मालिक सिर्फ उस रोबोट पर नजर रखता है.

5. ड्रिंक सर्व करता है रोबोट

ब्रसेल्स मैं होंडा के एक रोबोट ने प्रेजेंटेशन के दौरान लोगों को कप में ड्रिंक डालकर सर्व किया.

6. खाना सर्व करता है

चीन के हीं एक और रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खाना सर्व करने के लिए कई रोबोट्स मौजूद हैं.

7. बर्तन धोने वाला रोबोट

टोक्यो यूनिवर्सिटी में एक प्रदर्शन के दौरान एक रोबोट ने गंदे बर्तनों को धोकर दिखाया.

8. ग्राहक रोबोट

क्योटो शहर में ‘रोबोवी-2’ नाम का एक रोबोट खरीदारी करने में माहिर है. खासकर ये रोबोट ग्रोसरी स्टोर से बहुत हीं सलीके से खरीदारी करता है.

ये है रोबोट के काम – विज्ञान के इस दौर में रोबोट की खोज बेहद रोमांचकारी है. आज रोबोट्स हर उस काम को अंजाम देने में माहिर है, जिसे मनुष्य कर सकता है.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago