ENG | HINDI

तस्वीरों में देखिये इन सब कामों को भी कर सकते हैं रोबोट !

रोबोट के काम

विज्ञान के इस युग में साइंस ने कितनी तरक्की कर ली है, इससे हर कोई वाकिफ है.

जिस रफ्तार के साथ तरक्की करती जा रही है, उससे इस बात का अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल है कि कब साइंस क्या कमाल दिखा जाए.

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं रोबोट के काम, रोबोट से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली बातें, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

क्या वाकई में रोबोट इन कामों को भी इतनी आसानी से कर सकता है.

रोबोट के काम –

1. वेटर रोबोट

चीन के एक रेस्टोरेंट में एक रोबोट्स कपल है, जो यहां वेटर का काम करते हैं. ये रेस्टोरेंट चीन के झिंजियांग प्रांत के जिन्हुआ में है. इस रोबोट कपल का नाम शियाओलैन और शियाओताओ है. ये रेस्टोरेंट में खाने की प्लेट्स उठाने के साथ खाना भी सर्व करते हैं.

2. रिक्शा चालक

चीन के एक किसान वू युलु ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो रिक्शा खींचने का काम करता है. ये रोबोट बहुत हीं आसानी से रास्ता तय करने में किसान की मदद करता है.

3. वजन उठाने वाला रोबोट

टोक्यो यूनिवर्सिटी और जापान के पब्लिक रिसर्च आर्गेनाईजेशन की ज्वाइंट स्टडी के बाद एक ऐसे मानवीय आकार के रोबोट का निर्माण किया गया, जो लगभग 30 किलो वजन उठाकर आसानी से चल सकता है.

रोबोट के काम

4. शेफ का काम करता है

चीन के हीं एक शहर में, एक रेस्टोरेंट है जहां खाना बनाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं यहां के मालिक. ये रोबोट बहुत हीं स्वादिष्ट खाना बनाते हैं. इनका मालिक सिर्फ उस रोबोट पर नजर रखता है.

रोबोट के काम

5. ड्रिंक सर्व करता है रोबोट

ब्रसेल्स मैं होंडा के एक रोबोट ने प्रेजेंटेशन के दौरान लोगों को कप में ड्रिंक डालकर सर्व किया.

रोबोट के काम

6. खाना सर्व करता है

चीन के हीं एक और रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खाना सर्व करने के लिए कई रोबोट्स मौजूद हैं.

रोबोट के काम

7. बर्तन धोने वाला रोबोट

टोक्यो यूनिवर्सिटी में एक प्रदर्शन के दौरान एक रोबोट ने गंदे बर्तनों को धोकर दिखाया.

रोबोट के काम

8. ग्राहक रोबोट

क्योटो शहर में ‘रोबोवी-2’ नाम का एक रोबोट खरीदारी करने में माहिर है. खासकर ये रोबोट ग्रोसरी स्टोर से बहुत हीं सलीके से खरीदारी करता है.

रोबोट के काम

ये है रोबोट के काम – विज्ञान के इस दौर में रोबोट की खोज बेहद रोमांचकारी है. आज रोबोट्स हर उस काम को अंजाम देने में माहिर है, जिसे मनुष्य कर सकता है.

Article Categories:
विशेष